Advertisement
शिक्षिका को मनचलों ने पीटा, पुलिस ने 30 घंटे तक नहीं लिखी रिपोर्ट
फुलवारीशरीफ में शिक्षिका के साथ छेड़खानी व मारपीट तीस घंटे बाद पुलिस ने की कार्रवाई विरोध करने पर मनचलों ने शिक्षिका को बीच सड़क पर पीटा ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस आयी हरकत में अपराधियों पर सीसी एक्ट लगाने व बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजेगी पुलिस फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में अपराधियों का हौसला बढ़ता […]
फुलवारीशरीफ में शिक्षिका के साथ छेड़खानी व मारपीट
तीस घंटे बाद पुलिस ने की कार्रवाई
विरोध करने पर मनचलों ने शिक्षिका को बीच सड़क पर पीटा
ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस आयी हरकत में
अपराधियों पर सीसी एक्ट लगाने व बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजेगी पुलिस
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है . इसका प्रत्यक्ष उदाहरण गुरुवार को मिला, जब अपराधियों ने शिक्षिका के साथ बीच सड़क पर छेड़छाड़ व मारपीट की. दुखद पहलू यह है कि शिक्षिका की लिखित शिकायत के बाद भी तीस घंटे तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
यहां तक की 23 वर्षीया घायल शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल तक नहीं भेजा गया. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू किया, तो अपने को घिरता देख पुलिस ने आनन-फानन में प्राथमिकी दर्ज कर तीस घंटे के बाद इंज्यूरी के लिए पीएचसी भेजा. मामला इसोपुर के राय चौक का है. मामले में डीएसपी इम्तेयाज अहमद ने बताया की राय चौक पर आये दिन हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए वहां के अपराधियों की सूची बनायी जा रही है .
इसके बाद कोर्ट में बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव भेजा जायेगा व चिह्न्ति अपराधियों के खिलाफ सीसी एक्ट लगाने का अनुरोध किया जायेगा. वहीं, थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस मामले में इसोपुर निवासी रामदास राय के पुत्र रंजीत कुमार समेत एक अज्ञात को नामजद किया गया है . पुलिस ने दूसरे युवक की भी पहचान कर ली है . उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
रास्ते में अश्लील व गंदी कमेंट करते है : आगा खां फाउंडेशन से जुड़ी पीड़ित शिक्षिका ने बताया की वह इसोपुर में पानी टंकी सामुदायिक भवन में बच्चों को पढ़ाने जाती है. गुरुवार को वह साइकिल से जा रही थी तभी बाइक सवार लफंगे बहादुरपुर से ही उसके पीछे लग गये. साइकिल सवार शिक्षिका के साथ मोटरसाइकिल सवार दो लफंगे रास्ते में अश्लील व भद्दे कमेंट करते रहे.
शिक्षिका के विरोध करने पर इसोपुर के शिव मंदिर के पास बाइक से साइकिल में धक्का मार कर गिरा दिया . इसका शिक्षिका ने पुरजोर विरोध किया, तो उसे जमीन पर पटक कर लात, घूंसों व थप्पड़ों से पीटा . चेहरे से गिरता खून देख कर शिक्षिका डर गयी और किसी तरह अपनी जान बचा कर भागी . शिक्षिका के मुताबिक पहले भी कई बार उसके साथ छेड़छाड़ की गयी थी. लेकिन, वह लोक-लाज के चलते नजरंदाज करती रही.
इतना ही नहीं लफंगों ने उसकी बांह पकड़ कर छेड़छाड़ करते हुए धमकी दी की अपना मुंह बंद रखना वरना अंजाम खराब होगा. शिक्षिका के मुताबिक थाने में पुलिस ने लिखित शिकायत देने के बाद उसे घर भेज दिया. पुलिस ने पीड़िता का इंज्यूरी भी कराना जरूरी नहीं समझा. दूसरे दिन पीड़ित शिक्षिका अपने पिता, मां व आगा खां फाउंडेशन के सहयोगियों के साथ फुलवारीशरीफ थाने पहुंची. तब जाकर पुलिस ने घटना के करीब तीस घंटे के बाद शिक्षिका को इंज्यूरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवारीशरीफ भेजा .
परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगी : मां
शिक्षिका के पिता ने बेटी के साथ हुए जुल्म के बाद पुलिसिया कार्रवाई की खानापूर्ति देख व्यवस्था को कोसते घर चले गये. मां ने चेतावनी दी कि अगर जान व इज्जत की रक्षा नहीं की गयी, तो परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगी. ग्रामीणों ने बताया कि इसोपुर के रास्ते से होकर ही हिंदुनी आना-जाना होता है . इसोपुर के लड़के पहले भी कई बार लड़कियों के साथ छेड़खानी कर चुके हैं. बराबर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ व गंदे कमेंट पास किये जाते हैं . इस घटना से हिंदुनी गांव के लोगों आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement