Advertisement
वार्डो की गलियां,नाले होंगे दुरुस्त
विकास मद में 4.50 करोड़ रुपये खर्च पर लगी मुहर,निगम बोर्ड की बैठक में कई खास फैसले भीषण गरमी में पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर में छह उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे. सभी वाडरें में नाली, पुलिया व पथ निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दी गयी. शहर में विकास की इस धार […]
विकास मद में 4.50 करोड़ रुपये खर्च पर लगी मुहर,निगम बोर्ड की बैठक में कई खास फैसले
भीषण गरमी में पेयजल की समस्या को देखते हुए शहर में छह उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे. सभी वाडरें में नाली, पुलिया व पथ निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति दी गयी. शहर में विकास की इस धार को तेज करने के लिए निगम फिलहाल 4.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा.
यह निर्णय गुरुवार को निगम के सभाकक्ष में हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया. साथ ही शहर में चार बड़ी योजनाओं की मंजूरी दी गयी.निगम के नियमित कर्मियों को भी एक बड़ी राहत दी गयी. अब जमीन अतिक्रमण से संबंधित शिकायत लेकर निगम कार्यालय पहुंच रहे लोगों के जमीन की जांच पहले एवं तत्पश्चात दूसरे पक्ष के जमीन की जांच की जायेगी.
बिहारशरीफ : चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को हुई पहली बैठक में शहर के सभी वार्डो को विकास मद की राशि स्वीकृति में तरजीह दी गयी. करीब साढ़े तीन घंटे तक चली इस लंबी बैठक में कई खास मुद्दे पर बोर्ड सदस्यों ने खुलकर अपनी-अपनी बातें रखी.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर सुधीर कुमार ने बताया कि बोर्ड की इस बैठक में बीआरजीएफ एवं चतुर्थ वित्त योजना के तहत कुल तीन करोड़ 10 लाख रुपये की योजना की स्वीकृति दी गयी. इस राशि से निगम के सभी 46 वार्डो में नाला, पुल सहित पथों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए निगम द्वारा जलापूर्ति के लिए कुल एक करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. मेयर श्री कुमार ने बताया कि इस राशि से क्षेत्र में कुल छह उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे.
बैठक में भाग ले रहे नगर आयुक्त डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि वार्ड पार्षदों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि अब नगर निगम कार्यालय में जो भी व्यक्ति जमीन अतिक्रमण से संबंधित शिकायत पत्र देंगे, पहले उनके जमीन की जांच की जायेगी. बैठक में उप मेयर शंकर कुमार ने बताया कि सड़क वर्गीकरण में हुई अनियमितता पर हुई परिचर्चा में अधिकांश वार्ड सदस्यों ने अपनी-अपनी राय दी.
उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में चार बड़ी योजना की स्वीकृति दी गयी. इस अवसर पर वार्ड पार्षद अविनाश मुखिया, राजेश गुप्ता, संजू कुमारी, बबीता देवी, धनंजय कुमार, उमेश सिंह, दिलीप कुमार, परमेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
यहां – यहां लगेंगे उच्च प्रवाही नलकूप: नगर निगम क्षेत्र के तीन से चार सटे वाडरें को मिलाकर एक सेंटर प्वाइंट बनाकर वहां एक उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे. इस हिसाब से शहर में कुल छह नलकूप लगाने पर अंतिम मुहर लगायी गयी है. यह उच्च प्रवाही नलकूप शहर के सोहसराय, अंबेर, भरावपर एमजी रोड, कोना सराय, मंगला रोड गैस गोदाम के समीप एवं शेरपुर मोहल्ले में लगाये जाने का टास्क लिया गया है.
बोर्ड की हुई बैठक में इस मद में कुल एक करोड़ 40 लाख रूपये खर्च किये जाने की स्वीकृति दी गयी.4. 50 करोड़ की योजना की मंजूरी:बोर्ड की चली शांतिपूर्ण बैठक में अलग – अलग दो योजना मद में कुल चार करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी. इस हिसाब से बीआरजीएफ व चतुर्थ वित्त योजना मद से तीन करोड़ 10 लाख रुपये जबकि जलापूर्ति योजना मद में एक करोड़ 40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी.
नगर निगम में कार्यरत नियमित कर्मियों को इस बोर्ड की बैठक में बड़ी राहत देते हुए उनलोगों को विगत 01. 04.1997 से 31. 12. 2005 तक के चतुर्थ वेतनमान से पंचम वेतनमान की अंतर राशि का भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी.
अनुकंपा पर बहाली के लिए 17 को बैठक :नगर निगम में कुल 29 लोगों की अनुकंपा पर बहाली को लेकर 17 मई की तिथि मुकर्रर की गयी है. बोर्ड की हुई बैठक में इस निर्णय से अनुकंपा पर बहाल होने वाले कर्मियों को थोड़ा – बहुत सुकून मिला है. इधर, अनुकंपा पर बहाल होने वाले कर्मियों की काफी उम्मीदें इस बैठक से बंधी देखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement