24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की हत्या के बाद तनाव, छापेमारी जारी

करायपरसुराय (नालंदा) : चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाने के मुढ़ारी निवासी आदित्य नारायण सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह एवं रामा सिंह […]

करायपरसुराय (नालंदा) : चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुढ़ारी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाने के मुढ़ारी निवासी आदित्य नारायण सिंह के पुत्र योगेंद्र सिंह एवं रामा सिंह के पुत्र धनेश सिंह के बीच पूर्व में भूमि विवाद चला आ रहा था.
सोमवार को हुई हत्या भूमि विवाद के लेकर मुढ़ारी निवासी योगेंद्र सिंह की हत्या कर दी गयी. योगेंद्र सिंह गांव के जाने-माने किसान के रूप में जाना जाता था. हत्या के मामले में छह लोगों का अभियुक्त बनाया गया. नामजद अपराधियों की अब तक कोई गिरफ्तार होने की सूचना नहीं मिल पा रही है.
बताया जाता है कि घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार है. चिकसौरा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. थाने की पुलिस टीम के साथ छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें