Advertisement
सड़क हादसों में दो की मौत
चंडी : बाइक से गिर कर 18 वर्षीया रून्नी कुमारी की मौत सालेहपुर,मेहंदी बिगहा के निकट हो गयी. वह बिहारशरीफ के देवीसराय से चंडी के विशुनपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने अपने बहनोई के साथ आ रही थी. इसी मोटरसाइकिल पर एक और युवक सवार थे. घटना गुरुवार के सुबह की है. दुर्घटना […]
चंडी : बाइक से गिर कर 18 वर्षीया रून्नी कुमारी की मौत सालेहपुर,मेहंदी बिगहा के निकट हो गयी. वह बिहारशरीफ के देवीसराय से चंडी के विशुनपुर में एक शादी समारोह में भाग लेने अपने बहनोई के साथ आ रही थी. इसी मोटरसाइकिल पर एक और युवक सवार थे. घटना गुरुवार के सुबह की है.
दुर्घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक चंडी-बिहारशरीफ सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा. पुलिस ने बताया कि पटना के बाढ़ के पूर्वी मलाही निवासी शंकर प्रसाद की पुत्री बिहारशरीफ से बाइक पर अपने बहनोई व अन्य युवक के साथ चली थी.
मेहंदी बिगहा के पास एक जेनेरेटर सेट को खींचे जा रहे जीप से पास लेने के क्रम में असंतुलित हो बाइक पलट गया. इस क्रम में पीछे बैठी युवती के गरदन पर जेनेरेटर सेट का पहिया चढ़ते हुए पार कर गया.
उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. परिजनों के आने के बाद शव को उठाया जा सका और यातायात बहाल हुए. दोनों युवक सुरक्षित बच सके. मैजिक ने बच्ची को रौंदा, मौत:गिरियक.स्थानीय प्रखंड अंतर्गत दीपनगर थाना पावा गांव के महादलित टोला के पास गुरुवार की सुबह मैजिक की चपेट में आने से पांच वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी.
मृतका बच्ची अंजली कुमारी महादलित टोले के उमेश रविदास की पुत्री थी. बच्ची अपने घर के पास सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेजी गति से जा रही मैजिक गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद पावा महादलित टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया. लोग गम में डूब गये.
घटना की सूचना मिलने पर दीपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची के शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement