बिहारशरीफ/इस्लामपुर (नालंदा) : बोलेरो सवार अपराधियों ने एक बालक को अगवा कर लिया. घटना जिले के इस्लामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर स्थित एक गैस गोदाम के पास बुधवार को घटी. बताया जाता है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानगर गांव निवासी शिवनंदन चौधरी का 10 वर्षीय पुत्र बिट्ट अपनी मां के साथ बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था.
ज्योंही गैस गोदाम के पास पहुंचा कि पीछे से आये बोलेरो पर सवार अपराधियों ने मां-बेटे को रुकने का इशारा किया. इसके बाद एक अपराधी बालक को उठा कर बोलेरो में बैठा लिया और पटना की ओर भाग गया. इस्लामपुर के थानाध्यक्ष बीके प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना पारिवारिक कलह के कारण हो सकती है.
प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आयी है, उसमें पीड़ित शिव नंदन प्रसाद के एक दामाद चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी मुकेश कुमार का नाम सामने आ रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि श्री प्रसाद का दामाद के साथ पूर्व से विवाद चला आ रहा था. उसी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित पीड़ित के दामाद के घर दबिश दी है. लेकिन वहां से कुछ भी हाथ नहीं लगा.
पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देनेवाले सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस पीड़ित परिवार के दूसरे सदस्यों से पूछताछ करने में जुटी है. इस घटना के बाद इस्लामपुर क्षेत्र के लोग सन्न हैं. अब तक फिरौती की मांग किसी के द्वारा नहीं की गयी है.