Advertisement
पल भर में खुशी का माहौल डूबा गम में
अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग बनी मौत का गवाह, अस्पताल में मचा कोहराम बिहारशरीफ : देवर की शादी में अपने सुहाग को जिंदगी भर के लिए खो देने वाली शातिया देवी इस टीस को कभी नहीं भूल पायेगी.सदर अस्पताल में जब वह अपने पति के शव के साथ लिपटी तो एक बार पूरा अस्पताल परिसर कोहराम में […]
अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग बनी मौत का गवाह, अस्पताल में मचा कोहराम
बिहारशरीफ : देवर की शादी में अपने सुहाग को जिंदगी भर के लिए खो देने वाली शातिया देवी इस टीस को कभी नहीं भूल पायेगी.सदर अस्पताल में जब वह अपने पति के शव के साथ लिपटी तो एक बार पूरा अस्पताल परिसर कोहराम में डूब गया.रजवा को पुन: जिंदा कर देने की दुहाई देने वाली यह महिला वहां मौजूद धरती के भगवान से दुहाई मांग रही थी.कुछ ऐसा ही माहौल हादसे में काल-कवलित होने वाली खुशी के परिजन कर रहे थे.
हादसे में घायल करीब दस लोग बदहवास मौत की खबर सुन कर उस घड़ी को कोस रहे थे,जब उन्होंने बरात में चलने की हामी भरी थी.अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिंग का प्रयोग लोग-बाग पैदल ट्रैक पर आने-जाने के लिए किया करते हैं.
घायल वाहन के चालक को कोस रहे थे.अगर वाहन का चालक जल्दी नहीं करता तो इस हादसे से बचा जा सकता था.शनिवार की संध्या जब बरात ले कर मैजिक सवारी गाड़ी का चालक मणि राम अखाड़ा से चला था तो उसने गाड़ी की गति काफी तेज कर रखी थी,लोगों ने गाड़ी की गति कम करने की बात भी कही थी,लेकिन वह नहीं माना.गंभीर रूप से घायल कारू चौधरी बताते हैं कि जब मैजिक गाड़ी उक्त स्थान पर पहुंची तो ट्रेन ने हॉर्न देकर अलर्ट किया था,बावजूद उसके मैजिक सवारी गाड़ी का चालक हॉर्न को नजर अंदाज कर गाड़ी को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया.
घटना की जानकारी नहीं थी रेल पुलिस को
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी बिहारशरीफ रेल पुलिस को नहीं थी.रेल पुलिस घटना के संबंध में मेमो के इंतजार में थाने में ही बैठी रही.टेलीफोन पर पूछे जाने पर बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का मेमो उन्हें नहीं मिला था,मेमो मिलने के बाद ही वह गंतव्य की ओर प्रस्थान करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement