Advertisement
चोरी की घटनाएं रोकने के लिए व्यवसायी हुए एकजुट
हिलसा : शहर में दुकानों की रात्रि में सुरक्षा एवं हितों के संरक्षण को लेकर रविवार की संध्या में शहर के दुर्गा स्थान परिसर में व्यवसायियों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के प्रमुख बलराम कुमार ने किया. बैठक में महासंघ के सचिव मो इस्लाम व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा को बनाया […]
हिलसा : शहर में दुकानों की रात्रि में सुरक्षा एवं हितों के संरक्षण को लेकर रविवार की संध्या में शहर के दुर्गा स्थान परिसर में व्यवसायियों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के प्रमुख बलराम कुमार ने किया.
बैठक में महासंघ के सचिव मो इस्लाम व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा को बनाया गया. विदित हो कि शहर में चोरी की घटना बढ़ रही है, लेकिन पुलिस उन चोरी की घटनाओं को रोकने के बजाय पीड़ित व्यवसायियों पर ही कार्रवाई करती है. पुलिस की इस लापरवाही व सुस्ती से तंग आकर उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक अविनाश कुमार ने व्यवसायियों के हितों व संरक्षण के लिए पहल किया और एक-एक व्यवसायियों से संपर्क कर सभी को एकजुट करने का काम कई बैठक के माध्यम से किया.
जहां इस बिंदु पर उन्होंने शहर के सभी तरह के व्यवसायियों संघ के साथ बीते रविवार को शहर के दुर्गा स्थान परिसर में बैठक कर एक महासंघ कमेटी का गठन किया. इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से गठन किया. इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से गठन किये गये कमेटी व्यवसाय महासंघ के अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार वर्मा, सचिव मोहम्मद इसलाम एवं कोषाध्यक्ष दिव्य प्रकाश को बनाया गया.
जबकि महासंघ के संरक्षक मंच के संस्थापक अविनाश कुमार एवं सलाहकार के रूप में गल्ला व्यवसाय संघ के अध्यक्ष भरत कुमार को चुना गया. इसके अलावा दर्जनों लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. अपने संबोधन में उपभोक्ता जागरण मंच के संस्थापक श्री कुमार ने कहा कि हिलसा में लगातार हो रही चोरी की घटना को पुलिस रोकने में विफल साबित हो रही है.
अब अपने दुकानों व अपनी सुरक्षा स्वयं करना होगा. प्रशासन पर से हिलसा वासियों का भरोसा नहीं रहा है. महासंघ के द्वारा आधा दर्जन निजी सुरक्षा गार्डो की बहाली करेगी, जो बाजार के अंदर सभी दुकानों व मोहल्ले में पूरी रात्रि निगरानी करेगी. इस बैठक में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक दुकान संघ, गल्ला व्यवसायी संघ, स्वर्णकार संघ, कपड़ा व रेडिमेड दुकान संघ, दर्जी संघ, फर्नीचर संघ, टिंबर संघ, कपड़ा व रेडिमेड दुकान संघ, सैलून संघ, हार्डवेयर संघ समेत विभिन्न संघ के लोगों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement