बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहार टाउन +2 विद्यालय के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को विद्यालय में शौचालय के अभाव में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. पहले यह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिर्फ छात्रों के लिए था. लेकिन पिछले वर्ष से यहां सह शिक्षा लागू हो जाने से काफी संख्या में छात्राएं भी नामांकित हैं. शौचालय के अभाव में छात्राओं को परेशानी होती है.
वैसे तो यह विद्यालय आज कई समस्याओं से जूझ रहा है. यहां विद्यालय के मात्र एक कमरे में सभी विषयों के प्रयोगशालाएं रखी गयी हैं. इससे भी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है. इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य रामाशीष राउत ने बताया कि कई दशक पूर्व बने विद्यालय के भवन में शौचालय बनाया गया था, जो भवन के साथ-साथ जजर्र हो गया है. बाद में बनाये गये दो शौचालय भी देखरेख के अभाव में खराब हो चुके हैं. इस संबंध में विभाग को लिखित जानकारी दी गयी है. प्रयोगशाला कक्ष के संबंध में उन्होंने बताया कि भवन के अभाव में एक ही कमरे का इस्तेमाल प्रयोगशाला के रूप में किया जा रहा है.
प्रधानाचार्य श्री राउत ने बताया कि विद्यालय में कमरों का अभाव है. गिने-चुने कमरों में शिक्षण के साथ-साथ प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था करना मुश्किल हो रहा है. जबकि विद्यालय के पास लगभग साढ़े तीन एकड़ भूमि है. उन्होंने इस संबंध में बताया कि विभाग को समस्याओं से अवगत करा दिया गया है. जब तक अतिरिक्त वर्ग कक्ष तथा शौचालय का निर्माण विभाग द्वारा नहीं कराया जाता है, तब तक छात्र-छात्राओं को इन समस्याओं से निजात नहीं मिल सकती है.