13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना पुत्र हुआ मुक्त

बिहारशरीफ(नालंदा) : प्रेम-प्रसंग में पुत्र द्वारा शादी रचा लेने से खफा एक मां ने अपने पुत्र को ही घर में बंधक बना लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.हालांकि समय रहते महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद द्वारा बंधक बनाये गये पुत्र को मुक्त करा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.बताया जाता है कि […]

बिहारशरीफ(नालंदा) : प्रेम-प्रसंग में पुत्र द्वारा शादी रचा लेने से खफा एक मां ने अपने पुत्र को ही घर में बंधक बना लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है.हालांकि समय रहते महिला थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद द्वारा बंधक बनाये गये पुत्र को मुक्त करा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.बताया जाता है कि स्थानीय रामचंद्र पुर स्थित नालंदा कॉलोनी निवासी सुबोध कुमार द्वारा एक वर्ष पूर्व एक लड़की से शादी रचा ली गयी थी

इस एक वर्ष के दौरान उक्त एक बच्च भी हुआ. हालांकि इस बात की भनक तब सुबोध के घरवालों को नहीं थी.शादी की जानकारी मिलते ही सुबोध की मां द्वारा पुत्र को घर में शरीर को लोहे की जंजीर से बांध कर रखा जा रहा था. इस बात की शिकायत सुबोध की पत्नी द्वारा महिला थाने को दी गयी.

सूचना के तत्काल बाद महिला थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए युवक को रिहा करा लिया गया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें