घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से नोकझोंक
Advertisement
शेखपुरा के सिरारी ओपी की घटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से नोकझोंक जैविक सब्जी उत्पादक किसान जायेंगे सिक्किम पहल. नालंदा में बनेगा जैविक सब्जी कॉरिडोर सोहसराय से नूरसराय तक सड़क की दोनों ओर होगा सब्जी का उत्पादन बिहारशरीफ : जिले में जल्द ही सोहसराय 17 नंबर से लेकर नूरसराय तक सड़क के दोनों ओर जैविक सब्जी की खेती की जायेगी. इस […]
जैविक सब्जी उत्पादक किसान जायेंगे सिक्किम
पहल. नालंदा में बनेगा जैविक सब्जी कॉरिडोर
सोहसराय से नूरसराय तक सड़क की दोनों ओर होगा सब्जी का उत्पादन
बिहारशरीफ : जिले में जल्द ही सोहसराय 17 नंबर से लेकर नूरसराय तक सड़क के दोनों ओर जैविक सब्जी की खेती की जायेगी. इस रास्ते से गुजरने वाले यात्री व पर्यटक जल्द ही सड़क के दोनों ओर तरह-तरह की जैविक खेती करते हुए किसानों को देखेंगे.
कहीं जैविक भिंडी, जैविक करेली, कद्दू, फूलगोभी, पत्तागोभी देखने को मिलेंगे, तो कहीं जैविक आलू, प्याज, बैगन, टमाटर व अन्य जैविक सब्जियां होगी. सोहसराय 17 नंबर से लेकर नूरसराय तक जल्द ही जैविक सब्जी के लिए कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा. पूरे इलाके में जैविक सब्जी का नजारा दिखेगा. कृर्षि रोड मैन के तहत यह जैविक कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा. इस संबंध में जैविक किसानों के प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सब्जी कॉरिडोर बनाने का निर्णय ले लिया है.
नालंदा के किसान जायेंगे सिक्किम: 16 जून 2017 को पटना के ज्ञान भवन में किसानों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हुई बैठक में नालंदा के जैविक उत्पादक किसान सोहसराय के राकेश कुमार से सीएम ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में अपने विचार रखने को कहा था. राकेश कुमार ने उस वक्त सीएम को बताया था कि सिक्किम जैविक खेती के लिए प्रसिद्ध है. वहां की जैविक सब्जियों की मांग देश से लेकर विदेशों तक हो रही है. सूबे के किसानों को सिक्किम का भ्रमण कराया जाये. जिससे किसान वहां जाकर किसानों के कार्य करने के तरीके सीख सके. इस पर सीएम ने आश्वासन दिया था. किसान राकेश कुमार की सलाह को कृषि विभाग ने मान लिया है. जल्द ही जिले के जैविक उत्पादक किसान सिक्किम भ्रमण पर जायेंगे.
जैविक उत्पादों का सर्टिफिकेशन एजेंसी करेगी:
जैविक उत्पादों की बिक्री में हो रही परेशानी के बारे में जैविक उत्पादक किसानों ने राज्य सरकार से उत्पादों का सर्टिफिकेशन कराने की मांग की थी. राज्य सरकार ने इसके लिए एक एजेंसी का चयन किया है. एजेंसी राज्य सरकार के खर्च पर जैविक उत्पादों का सर्टिफिकेशन करायेगी. सर्टिफिकेशन होने से जहां उत्पादों की अच्छी कीमत मिलेगी. वहीं इसकी बिक्री में भी आसानी होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जैविक उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है. नया कृषि रोड मैप तैयार हो रहा है. नालंदा के जैविक किसानों के लिए सोहसराय 17 नंबर से नूरसराय तक सड़क के दोनों ओर जैविक सब्जी कॉरिडोर बनाया जायेगा. इसके अलावा जैविक उत्पादों का सर्टिफिकेशन राज्य सरकार की एजेंसी से कराया जायेगा. जैविक उत्पादक किसानों को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सिक्किम भेजने का भी प्रस्ताव है.
अनिल झा, वरीय अधिकारी, कृषि विभाग, पटना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement