23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिखनपुर में पिस्तौल का भय दिखा की लूटपाट

Looting by showing fear of pistol

भिखनपुर में पिस्तौल का भय दिखा की लूटपाट

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर इलाके में पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित बिन्ते जेहरा ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि वे रात्रि करीब आठ बजे चंदवारा स्थित ससुराल से सिपाहपुर स्थित अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान तीन युवकों ने उसे घेर लिया. पिस्तौल का भय दिखाकर सोने का चेन, बाली और 1500 रुपये नगद छीन लिए. महिला ने जब शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग निकले. महिला ने आरोप लगाया है कि आराेपित अमित लूट व स्मैक कांड में पहले भी जेल जा चुका है.

रसूलपुर से किशोर गायब

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर वाजिद से एक किशोर गायब हो गया. किशोर की मां मुन्नी देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि 16 अप्रैल को ही उनका पुत्र घर से बाहर निकला था, लेकिन अबतक नहीं लौटा. उन्होंने अपने रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की. दोस्तों से भी कुछ जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की है.

पिता और बहन को पीटा

मुजफ्फरपुर. मुरादपुर दुल्लह के रहने वाले उमाशंकर बैठा ने पुत्र के खिलाफ जमीन के लिए मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में कहा है कि उनके पुत्र राजा बैठा ने जमीन अपने नाम करने को लेकर दबाव बनाया. जब उन्होंने समझाने की कोशिश की तो गाली-गलौज कर विवाद करने लगा. बीच बचाव करने आई दोनों बहनों को भी पीटा. उमाशंकर के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है.

आभूषण व नगदी की चोरी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची ग्राम रोड नंबर पांच में चोरों ने खिड़की तोड़कर एक घर से आभूषण और नगदी की चोरी कर ली. पीड़ित मोहन कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कहा है कि रात्रि करीब 1 बजे चाेर खिड़की तोड़कर घर में घुस गये. गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद और करीब तीन लाख रुपये मूल्य का आभूषण चोरी कर लिया. मोहन कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने शिवहर स्थित पैतृक गांव गई हुई थी. इसी का लाभ उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

बर्तन लदा पिकअप चोरी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाचीग्राम इलाके से चोरों ने बर्तन लदी पिकअप वैन की चोरी कर ली. इसको लेकर चालक लालू कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि वे मुजफ्फरपुर स्टेशन से स्टील का बर्तन लेकर शाम 7 बजे बेतिया के लिए निकले. रात हो जाने के कारण नव्या टेडर्स के पास गाड़ी खड़ी कर डेरा में सो गये. सुबह उठे तो गाड़ी वहां नहीं थी. सीसीटीवी कैमरा में देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने रात्रि 1.45 बजे गाड़ी चोरी कर ली. रात्रि 2.51 बजे उन्हें फास्ट टैग का मैसेज आया तो पता चला कि चोर गाड़ी को लेकर सैदपुर की ओर भागे हैं.

घर से मोबाइल व कैश चोरी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाचीग्राम फेज-2 में चोरों ने अनिल कुमार के घर में घुसकर मोबाइल, कैश व अन्य सामान की चोरी कर ली. उन्होंने पुलिस काे दिए आवेदन में कहा है कि भूलवस बालकोनी का गेट लॉक नहीं कर पाए थे. सुबह में उठे तो दो मोबाइल, इलेक्शन के ट्रेनिंग का पेपर, पांच हजार रुपये नगद व अन्य सामान गायब थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की अहियापुर में मौत

मुजफ्फरपुर . राजस्थान के ट्रक ड्राइवर की तेज बुखार आने से अहियापुर में मौत हो गयी. राजस्थान से पांच दिन पहले ट्रक में सामान ले कर पूर्णिया गया था. उसके बाद राजस्थान लौटने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लग, जिसके बाद शुक्रवार की अहले सुबह उसे अहियापुर फोरलेन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक राजस्थान का मनीष कुमार है. मृतक के साथ मौजूद सेकेंड ड्राइवर ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है. शुक्रवार की देर शाम तक मृतक के परिजन नहीं पहुंच सके थे परिजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें