37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से हथियार बरामदगी में पूर्व पार्षद विजय झाव पत्नी समेत चार परआर्म्स एक्ट में प्राथमिकी

FIR against four including wife under Arms Act

मुसहरी के कोठिया स्थित पूर्व पार्षद के स्कूल से मिला था पांच हथियार व मैगजीन गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद भेजा गया जेल, आज पूर्व पार्षद हो सकते हैं गिरफ्तार प्रतिनिधि, मुसहरी मुसहरी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित पूर्व पार्षद विजय झा के स्कूल से पांच हथियार व एक मैगजीन बरामदगी में शुक्रवार को आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पूर्व वार्ड पार्षद सह निदेशक विजय झा, उनकी पत्नी वार्ड – 41 की पार्षद सीमा झा, प्रिंसिपल अविनाश कुमार और गिरफ्तार वाइस प्रिंसिपल आदर्श प्रियदर्शी शामिल है. पुलिस ने आदर्श प्रियदर्शी से पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, स्कूल से हथियार बरामदगी के बाद से पूर्व पार्षद विजय झा व उनकी पत्नी सीमा झा की मुसीबत और बढ़ गयी है. पुलिस इस केस में दोनों पति- पत्नी को शनिवार को गिरफ्तार कर सकती है. फिलहाल, दोनों से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहें है. जेल भेजे जाने से पूर्व मुसहरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार आदर्श प्रियदर्शी से हथियार बरामदगी के मामले में लंबी पूछताछ की है. पुलिस के अनुसार उसने हथियार कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही स्कूल से अब तक जिन-जिन अपराधियों को हथियार बेचा है, उनके बारे में भी पुलिस को जानकारी दी गयी है. पुलिस सभी आरोपियों के नाम-पते का सत्यापन कर रही है. पुलिस उनके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गयी है. गिरफ्तार आदर्श प्रियदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह रुपये के लालच में इस कारोबार में आने की बात कही है. वहीं विजय झा एवं उनकी पत्नी सीमा झा को इसमें हुई आमदनी का शेयर मिलता रहा है. छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया गया. थानेदार रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कांड का अनुसंधानक अवर निरीक्षक बीरबल कुशवाहा को बनाया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है. मामले में पूर्व पार्षद व उनकी पत्नी सीमा झा से इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. उनकी पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार करेगी. जानकारी हो कि, गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने पूर्व पार्षद विजय झा के कई ठिकाने पर एक साथ रेड मारी थी. इसी दौरान मुसहरी थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित उसके स्कूल में रेड के दौरान एक अलमारी से पांच हथियार व एक मैगजीन बरामद किया गया था. इसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बरामद हथियार की जब्ती सूची तैयार की . मौके से वाइस प्रिंसिपल आदर्श प्रियदर्शी को गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें