21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल दिखा उप प्राचार्य की चेन लूटी

दुस्साहस . दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग के तुर्की ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े एसकेजे लॉ कॉलेज के उप प्राचार्य ब्रज मोहन आजाद और उनकी पत्नी लॉ कॉलेज की छात्रावास अधीक्षक वीणा देवी से पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने सोने की चेन लूट ली. घटना […]

दुस्साहस . दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-पटना मार्ग के तुर्की ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े एसकेजे लॉ कॉलेज के उप प्राचार्य ब्रज मोहन आजाद और उनकी पत्नी लॉ कॉलेज की छात्रावास अधीक्षक वीणा देवी से पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने सोने की चेन लूट ली. घटना के बाद भयभीत दंपती ने रामदयालु स्थित एक परिचित के यहां पहुंच पुलिस को सूचना दी. लेकिन तुर्की ओपी पुलिस ने आवेदन में आेवर राइटिंग की बात कह प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया है.
थुहमां गांव से ही कर रहे थे पीछा : उप प्राचार्य ब्रज मोहन आजाद और उनकी पत्नी मंगलवार को अपने गांव जारंग से लॉ कॉलेज आवास पर बाइक से लौट रहे थे. सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही वे तुर्की ओपी के थुहमां गांव के पास पहुंचे, तो दो बाइकों पर सवार चार अपराधी उनका पीछा करने लगा. पहले बाइक के पीछे बंधे गये बैग को गिरने की बात कह रुकने को कहा.
जब वे नहीं रुके तो तेजी से ओवरटेक कर तुर्की ओवरब्रिज पर रोक दिया. उनकी बाइक की चाबी लेकर कमर से पिस्तौल निकाल उनकी ओर तान दिया. चार में से दो अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए चेहरा रूमाल से ढंके हुए थे.
चेन छीन कर शहर की ओर भागे : जबतक वे कुछ समझते, अपराधियों ने उनकी कनपट्टी पर पिस्तौल सटा चुपचाप रहने का इशारा किया. इससे पीछे बैठी उनकी पत्नी वीणा देवी भयभीत हो गयीं और अपराधियों से गोली नहीं मारने की विनती करने लगीं. अपराधी उनकी ओर बढ़े और उनके गले से सोने की चेन छीन ली. फिर ब्रज मोहन आजाद की चेन छीन कर शहर की ओर भाग गये.
शिकायत दर्ज करने से किया टालमटोल : घटना के बाद भयभीत पति-पत्नी किसी तरह अपनी बाइक चला रामदयालु पहुंचे और वहां अपने एक परिचित के यहां रुक कर चैन की सांस ली. मामले की जानकारी होते ही शहर के कई लोग भी वहां जुट गये.उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत भी तुर्की ओपी को दी. लेकिन मामले की छानबीन के बजाय पुलिस आवेदन में ओवर राइटिंग की बात कह टाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें