मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के शिवशंकर पथ निवासी पूर्व पार्षद रविशंकर शर्मा उर्फ बब्बू शर्मा, उनकी पत्नी वार्ड 36 की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा,आरके टेक एजेंसी के कर्मचारी सहित 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पति-पत्नी की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर राय के बयान पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने व गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज
Advertisement
आरके टेक के कर्मचारी समेत सात नामजद
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाने के शिवशंकर पथ निवासी पूर्व पार्षद रविशंकर शर्मा उर्फ बब्बू शर्मा, उनकी पत्नी वार्ड 36 की प्रत्याशी प्रियंका शर्मा,आरके टेक एजेंसी के कर्मचारी सहित 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस पति-पत्नी की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर राय के बयान पर फर्जी मतदाता पहचान पत्र […]
आरके टेक के
किया गया है. उनके घर से मतदाता पहचान पत्र,आर के टेक एजेंसी की लैपटॉप,मुहर सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया था. पुलिस मनीष कुमार की भूमिका की भी जांच कर रही है.
अपर समाहर्ता की रिपोर्ट में गड़बड़ी से इनकार
प्रियंका शर्मा के घर छापेमारी की अपर समाहर्ता डीएम जांच रिपोर्ट सौंपी,जिसमें बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है.सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बंदरा बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने बूथ पर जाकर मामले की जांच की. बूथ पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी से लेकर बांकी सभी चुनाव कर्मियों के पहचान पत्र की जांच की गयी. इसमें पाया गया कि जिनकी प्रतिनियुक्त बूथ पर की गयी है, वहीं लोग चुनावी ड्यूटी में लगे हैं. टीम ने प्रत्येक बूथ के वोटर लिस्ट की भी बारीकी से जांच की. इसमें भी कोई गड़बड़ी नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement