मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में होली के दौरान छह लोगों की हत्या कर दी गयी. वहीं विभिन्न हादसों में 13 लोगों की जान चली गयी. इस दौरान साहेबगंज थाना क्षेत्र के रूप छपरा में गोली मार कर 38 वर्षीय उमाशंकर महतो को मौत के घाट उतार दिया गया.
इसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में 14 वर्षीय सोनू कुमार की गला में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी.
कांटी थाना के खजूरी मेला के समीप 17 वर्षीय शिवजी कुमार की गला दबा कर, जैतपुर ओपी क्षेत्र के 20 वर्षीय दीपक कुमार की मार-पीट कर व नगर थाना के गोला बांध रोड में 18 वर्षीय विक्की कुमार की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. सदर थाना क्षेत्र के फरदो रोड में एक युवक की तेजाब डाल हत्या कर शव फेंक दिया गया.