मुजफ्फरपुर: नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन शुक्रवार की सुबह शहर में सफाई का भ्रमण करने निकले. वह कंपनीबाग से गोला रोड-बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, अमर सिनेमा रोड, कल्याणी, मोतीझील, कलमबाग रोड, माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा तक शहर के मुख्य सड़कों का भ्रमण किया. नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई हो रही है, लेकिन और सुधार की जरूरत है. वहीं इस निरीक्षण के क्रम में कुछ जगहों पर उन्हें पता चला कि यहां देर से कूड़ा उठता है.
इस पर उन्होंने संबंधित सीआइ को इसमें सुधार का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह देखा कि नाले जाम थे, उसमें कूड़ा जमा हुआ था. इस पर अविलंब सफाई का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी नालों के आउटलेट की निगरानी करे. जहां भी खुले नाले कचरा से जाम पड़े हुए है, उसे साफ करें, ताकि बरसात में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो. हाल ही में नगर आयुक्त ने सफाई को लेकर विशेष बैठक बुलायी थी, जिसमें सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. उनकी ओर से दिये गये निर्देश पर काम हो रहा है कि इसी का निरीक्षण करने नगर आयुक्त निकले थे. सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.
वार्ड निरीक्षक राज मंगल से स्पष्टीकरण : वार्ड 18 के कार्यकारी वार्ड निरीक्षक राज मंगल प्रसाद द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने व अंचल निरीक्षक को असहयोग करने आरोप में नगर आयुक्त ने स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. जिसमें कहा है कि वार्ड 4 के अंचल निरीक्षक ने नगर आयुक्त को बताया कि वार्ड 18 में सफाई में लापरवाही बरती जा रही है और गोला बांध रोड में जल निकासी के लिए अंचल स्तर पर हो रहे कार्य में वार्ड निरीक्षक ने असहयोग किया. जो कार्य के प्रति लापरवाही का घोतक है.