11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीके से बच्चों की मौत: जांच के लिए कसौली भेजी गयी मिजिल्स और जेइ की वैक्सीन

मुजफ्फरपुर; पटोरी में मिजिल्स व जेइ का वैक्सीन से बीमार तीन बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने टीके की जांच के लिए भेजा है. ड्रग इंस्पेक्टर जांच के लिए जेइ व मिजिल्स के 20-20 वैक्सीन लेकर हिमाचल प्रदेश के कसौली गये हैं. सीएस ने बताया कि जांच के […]

मुजफ्फरपुर; पटोरी में मिजिल्स व जेइ का वैक्सीन से बीमार तीन बच्चों की मौत के बाद मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह ने टीके की जांच के लिए भेजा है. ड्रग इंस्पेक्टर जांच के लिए जेइ व मिजिल्स के 20-20 वैक्सीन लेकर हिमाचल प्रदेश के कसौली गये हैं. सीएस ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि बच्चों की मौत किन कारणों से हुई है.

इधर, एसकेएमसीएच में मृत बच्चों के रखे गये बिसरा को भी जांच के लिए भेजा गया है. सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एइएफआइ कमेटी की बैठक में जिले के डॉक्टरों सहित पटना से आये विशेषज्ञ डॉ रदन रंजन ने यह निर्णय लिया था कि टीके की भी जांच करायी जाये, ताकि यह स्पष्ट हो जाये कि आखिर गड़बड़ी कहां थी.

सीएस ने बताया कि डॉक्टरों का कहना था कि टीके की जांच कसौली में बेहतर तरीके से होती है. वहां की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जहां बच्चों को टीके दिये जाने हैं, वहां टीका देनेवाली एएनएम अपने साथ इएफआइ किट रखेंगी. टीके के बाद बच्चों को अगर किसी तरह की समस्या हुई, तो किट की दवा से वैक्सीन के प्रभाव को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी पीएचसी प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें