उनकी जगह पति या रिश्तेदार करते हैं बात
मुजफ्फरपुर : नगर निगम क्षेत्र में 49 वार्ड हैं. इनमें कुल मिला कर 25 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. सरकार ने इनके लिए सीटें आरक्षित कर दीं. रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों में नामांकन हो चुका है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जनता से वोट व आशीर्वाद मांग रहे हैं. महिलाएं भी अपने क्षेत्र में विरोधियों को परास्त के लिए रणनीति के अनुसार मेहनत कर रही हैं.
लेकिन, इस बीच एक बड़ा सवाल है? वोटर जिन महिला प्रत्याशियों को वोट करेंगे, वोटरों का काम वे करेंगी या उनके पति व पुत्र? क्योंकि निगम चुनाव में जिन प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर व हैंड्सआउट पर जो मोबाइल नंबर प्रकाशित हैं, जनता के बीच बांटे जा रहे हैं, उन पर प्रत्याशियों से बात नहीं हो रही है. प्रत्याशियों के बदले उनके पति या पुत्र फोन उठाकर सवालों के जवाब दे रहे हैं. प्रत्याशी पति साफ बोल रहे हैं, पत्नी से सवाल क्यों? जो पूछना है हमसे पूछिए. काम मुझे करना है.
प्रभात खबर ने चुनाव मैदान में विरोधियों से लड़ रहीं 13 महिला प्रत्याशियों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर जाना कि वो किस तरह जनता के सवालों से मुखातिब हो रही हैं. लेकिन, मोबाइल पर बात करने के दौरान स्थिति कुछ और ही थी. मोबाइल नंबर पर प्रत्याशी के पति उपलब्ध थे, या उनका पुत्र. केवल दो मोबाइल नंबर पर महिला प्रत्याशियों से सीधी बात हुई. इनमें दो नंबर पर किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिन दो महिला प्रत्याशियों से बात हुई उनमें एक बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ कर इंश्योरेंस का काम करती हैं. और दूसरी महिला प्रत्याशी पार्लर चलाती हैं. बाकी प्रत्याशियों से सीधी बात नहीं हो सकी.
आखिर वोटर जिन्हें अपना प्रतिनिधि चुन कर निगम सरकार के गठन में योगदान देंगे, वो महिला पार्षद जनता की परेशानियों को किस तरह से मुद्दा बनायेंगी. वो क्षेत्र की जनता की आवाज बन सकेंगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है.
पढ़िए इन नंबरों पर प्रत्याशी पति का क्या जवाब था? फोन लगाने पर दूसरी ओर से कुछ इस तरह से जवाब आया- जो पूछना है हमसे पूछिए. पत्नी घर पर हैं. अभी मुलाकात नहीं हो सकती है. हम स्टेशन के समीप हैं. यहीं पर आइए, बात कर लेते हैं. हम कोर्ट में कुछ काम से आये हुए हैं. अभी बात नहीं हो सकती है. घर पर भी कोई नहीं है. घर पहुंच कर दो घंटे बाद बात करवा सकते हैं. एक जगह प्रत्याशी पुत्र ने फोन उठाया कहा, प्रचार गाड़ी बनवा रहे हैं. अभी बात नहीं हो सकती है. जब इनसे प्रत्याशी का नंबर मांगा गया, तो बोले अभी नहीं बाद में मोबाइल नंबर दे देंगे. कोई काम है तो बताइए. हम कर देते हैं. एक प्रत्याशी के पति बोले, उनके पास कोई दूसरा मोबाइल नंबर नहीं है. कोई बात है तो बता सकते हैं. हम आपका काम कर देंगे.
एक प्रत्याशी से सीधी बात हुई. वह बोलीं, हम वार्ड में लोगों के बीच जन संपर्क में लगे हैं. बताइए क्या काम है? हम अपना काम खुद कर रहे हैं. एक नंबर पर प्रत्याशी पति ने बात की. वे बोले, मैडम क्षेत्र में निकली हुई हैं, क्या बात है बताइए? हम उनके पति बोल रहे हैं. घर पहुंचने पर बात करवा देंगे.