पकड़े जाने पर थाना हाजत में आत्महत्या का प्रयास
Advertisement
नशे में धुत युवक ने दो पुलिसवालों को पीटा
पकड़े जाने पर थाना हाजत में आत्महत्या का प्रयास ग्रामीणों से मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस मोतीपुर : कथैया थानाक्षेत्र के जगदवन छपरा गांव में सोमवार की देर शाम नशे की हालत में उत्पात मचा रहे एक युवक ने कथैया पुलिस को पीट दिया. इससे थाना के जमादार सुरेश सिंह और […]
ग्रामीणों से मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस
मोतीपुर : कथैया थानाक्षेत्र के जगदवन छपरा गांव में सोमवार की देर शाम नशे की हालत में उत्पात मचा रहे एक युवक ने कथैया पुलिस को पीट दिया. इससे थाना के जमादार सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को हिरासत में ले लिया. पकड़े गये युवक को जब थाना हाजत में बंद किया गया, तो उसने हाजत में ही फांसी लगाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिसकर्मियों की सक्रियता से उसे रोक लिया गया. जख्मी पुलिसकर्मी और नशे में धुत युवक को चिकित्सा के लिए पीएचसी लाया गया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
जगदवन छपरा गांव का युवक मोहम्मद जफर सोमवार की शाम नशे की हालत में गांव में उत्पात मचा रहा था. उसने कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कथैया पुलिस को दी. जमादार सुरेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो पहले जफर ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस से खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
जमादार को पटक कर उनको पीटने लगा. चौकीदार का एक पुत्र जब जमादार को बचाने गया, तो उसने उसे भी पीट दिया. नशे में धुत युवक के इस दुस्साहस से पुलिस सकते में थी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को काबू पाया. इसके बाद पुलिस ने युवक को थाना लेकर हाजत में बंद कर दिया. इसके बाद युवक ने हाजत में ही फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसे बचा लिया गया. पुलिस सुरक्षा में उसे चिकित्सा के लिए पीएचसी लाया गया, जहां उसकी चिकित्सा कराई जा रही है. युवक की पिटाई से जख्मी जमादार सुरेश सिंह की भी चिकित्सा करायी जा रही है. थानाध्ययक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मेडिकल जांच के आधार पर शराब पीने का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement