मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान में सात लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. इस बाबत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार गोबरसही चौक पर अनिल कुमार की खुशी कम्यूनिकेशन नाम से मोबाइल दुकान है.
शनिवार की रात चोरों ने उनके दुकान में 10 इंच के दीवार में सेंध लगा कर 25 हजार रुपये नगद, कंप्यूटर, प्रिंटर, मोबाइल समेत कई अन्य सामान की चोरी कर ली. रविवार की सुबह वह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के अंदर सामान बिखरा देख उनका माथा ठनका. रैक पर रखा मोबाइल गायब था. वही एक कोने में दीवार में सेंध लगा हुआ था, जबकि कुरसी पर चोर के जूते के निशान मिले है.
सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. इधर, थाने में अनिल कुमार ने नगद समेत सात लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि सुबह में जांच के क्रम में चोरी की कम रकम बतायी गयी थी.जांच की जा रही है. वही आभूषण चोरी के आरोप में पकड़े गये ऑटो चालक व खलासी को नगर थाने के हवाले कर दिया गया है. यहां बता दें कि शनिवार को ऑटो से एक यात्री का आभूषण चोरी कर लिया गया था.