19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावशाली ढंग से बात रखने का माध्यम है मीडिया

मुजफ्फरपुर : हिंद सेना की ओर से रविवार को ‘सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का मीडिया प्रशिक्षण’ कार्यक्रम छाता चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया. इसमें मीडिया के महत्व व उसके दायित्व पर प्रबुद्धजनों व वरिष्ठ पत्रकारों ने चर्चा की. वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने कहा कि मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके […]

मुजफ्फरपुर : हिंद सेना की ओर से रविवार को ‘सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का मीडिया प्रशिक्षण’ कार्यक्रम छाता चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया. इसमें मीडिया के महत्व व उसके दायित्व पर प्रबुद्धजनों व वरिष्ठ पत्रकारों ने चर्चा की. वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने कहा कि मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र से लेकर आमजन तक अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से रख सकते हैं. हम अपनी बातों को प्रभावशाली व सकारात्मक तरीके से रखकर अन्य मीडिया हाउस को भी उस मुद्दे को उठाने के लिए विवश कर सकते हैं.

समाजसेवी अनिल प्रकाश ने कहा कि प्रभावशाली पत्रकारिता के लिए भाषा ज्ञान होना आवश्यक है. भाषा का ज्ञान समृद्ध होना चाहिए. डॉ रमेश ऋतंभर ने कहा कि समाज को सही बातों से अवगत कराना जरूरी है. पत्रकारिता में तटस्थता खत्म हो गयी है. सोशल मीडिया अपनी बातों को रखने का अच्छा माध्यम बन गया है. डॉ कुमार विरल ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता की कल्पना नहीं की जा सकती. लोगों को खुद कलम उठाना होगा. अध्यक्षता संजीत किशोर व संचालन निलेश मिश्रा ने किया. सुधांशु रंजन, कमला प्रसाद, विकास शर्मा, अंकित आनंद, खुर्शीद, आफताब आलम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें