बाबा गरीबनाथ मंदिर
Advertisement
आरती के समय दुरुस्त होगी मंदिर की सुरक्षा
बाबा गरीबनाथ मंदिर सुबह से लेकर दोपहर के बारह बजे तक एक दर्जन जवान रहेंगे तैनात मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान मंदिर में सोमवार की सुबह महाआरती के दौरान पूजा करने को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद नगर पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंगलवार की सुबह आठ बजे से दारोगा बानेश्वर […]
सुबह से लेकर दोपहर के बारह बजे तक एक दर्जन जवान रहेंगे तैनात
मुजफ्फरपुर : गरीब स्थान मंदिर में सोमवार की सुबह महाआरती के दौरान पूजा करने को लेकर दो गुटों में विवाद के बाद नगर पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंगलवार की सुबह आठ बजे से दारोगा बानेश्वर किस्कू पुलिस बल के साथ मंदिर में मौजूद रहे. इस दौरान स्पेशल लोगों के साथ- साथ आम लोगों के लिए भी महाआरती में शामिल होने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उन्हें दो ग्रुपों में बांट दिया. बता दे कि सोमवार की सुबह महाआरती के दौरान पूजा करने के विवाद में दो गुटों में तीखी नोक- झोंक हो गयी थी. इस दौरान करने से वंचित एक ग्रुप ने आरती का अरघा उठा कर फेंक दिया था. जिसके बाद मंदिर के प्रधान पुजारी ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी थी.
साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए नगर डीएसपी से गुहार लगायी थी. थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पूजा के दौरान किसी तरह के हंगामा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मंदिर परिसर के भीतर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए महाआरती के समय भीड़ को दो ग्रुप में बांट दर्शन कराने की बात कहीं गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement