मुजफ्फरपुर : कलमबाग रोड स्थित एक होटल सहित तीन दुकानों का ताला तोड़ वहां से नकदी सहित 42 हजार मूल्य के सामान की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदारों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की है. कलमबाग चौक से मोतीझील ओवरब्रिज जानेवाले रास्ते में विकास नाश्ते का दुकान है. उसके सटे सुरेंद्र खैनी और सोनू की एसी की दुकान है.
शुक्रवार की रात दुकानदारों ने दुकान बढ़ा कर घर चले गये थे. शनिवार की शाम पड़ोसी दुकानदारों ने फोन कर उन्हें दुकान का ताला टूटे होने की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे विकास ने निरीक्षण किया तो उसके गल्ले में रखे 5 हजार रुपये,खैनी दुकानदार सुरेंद्र के दुकान से 28 हजार रुपये और एसी दुकानदार सोनू के दुकान से नकद पांच हजार रुपये के साथ पांच हजार लागत की म्यूजिक सिस्टम गायब थी.