11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकन पॉक्स से मोतीपुर की 15 साल की किशोरी की मौत

मोतीपुर: बरुराज के बड़ा वैद्यानाथ निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी की शुक्रवार को चिकन पॉक्स से मौत हो गयी. वह कई दिनों से बीमारी से पीड़ित थी. इस गांव में काफी लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जिसमें सोनी, गुड़िया, शारदा देवी, विजय राय, अक्षय कुमार सहित कई दर्जन लोग पीड़ित […]

मोतीपुर: बरुराज के बड़ा वैद्यानाथ निवासी सुरेश राय की 15 वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी की शुक्रवार को चिकन पॉक्स से मौत हो गयी. वह कई दिनों से बीमारी से पीड़ित थी. इस गांव में काफी लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. जिसमें सोनी, गुड़िया, शारदा देवी, विजय राय, अक्षय कुमार सहित कई दर्जन लोग पीड़ित हैं. पीएचसी प्रभारी डॉ राधेश्याम प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मुझे छात्रा की मौत की जानकारी नहीं है.

शनिवार को जांच टीम भेज कर जांच करायेंगे. पंसस पिंकी देवी ने कहा कि मौत का कारण चिकन पॉक्स की बात कही जा रही है. जानकारी हो कि पिछले एक महीने से विभिन्न प्रखंडों में चिकन पॉक्स के प्रकोप की बात सामने आ रही है, लेकिन जिला स्तर से किसी भी स्थल पर टीम ने जाकर पीड़ितों की जांच नहीं की है. इस बीमारी का वैक्सीन नहीं होने के कारण स्वास्थ्य विभाग इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें