11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्थानांतरण पर नई बाजार के लोगों का विरोध, स्मार्ट सिटी के लिए जनता व पार्षद को भी होना चाहिए स्मार्ट

मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान व प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को वार्ड 23 में आयोजित किया गया.इस वार्ड में शहर का हृदय स्थली माने जाने वाले मोतीझील के साथ ही कल्याणी, हरिसभा, जवाहरलाल रोड व प्रसिद्ध लहठी बाजार के कुछ हिस्से इस्लामपुर सहित कई महत्वपूर्ण इलाके […]

मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान व प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को वार्ड 23 में आयोजित किया गया.इस वार्ड में शहर का हृदय स्थली माने जाने वाले मोतीझील के साथ ही कल्याणी, हरिसभा, जवाहरलाल रोड व प्रसिद्ध लहठी बाजार के कुछ हिस्से इस्लामपुर सहित कई महत्वपूर्ण इलाके आते हैं. नवयुवक समिति ट्रस्ट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने निगम के कार्यों पर जमकर प्रहार किया, वहीं स्थानीय पार्षद के कार्यो की सराहना भी की.
अपनी बातें रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल ने गुस्से का इजहार भी किया़ उन्होंने निगम की मान्यता ही रद्द करने तक की बात कह डाली.पार्षदों के चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि हम वैसे पार्षद को नहीं चुने जो हमारी वोट का ही सौदा कर डाले. साथ ही यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए जनता व पार्षद को भी स्मार्ट होना चाहिए.

देवीलाल ने कहा कि वर्ष 2002 से अब तक निगम को शहर के विकास के लिए 900 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं से मिले, लेकिन विकास के बदले घोटाला हुआ . लोगों ने खुलकर अपनी बातें रखते हुए वार्ड की मूल समस्याओं पर भी चर्चा की.वार्ड के साथ ही शहर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. शहर में लोगाें के स्वास्थ्य लाभ के लिए पार्क,झील व मैदान नहीं होने की बात भी उठायी गयी. बीच शहर में बनें इंदिरा प्रियदर्शनी व अप्पू पार्क का उद्घाटन नहीं कर जनता के लिए नहीं खोले जाने के मामले पर भी लोगों ने सवाल उठाए.वार्ड 23 में वर्षा के समय जल जमाव से टापू की स्थिति बने रहने की भी बात उठाई गयी. दो वार्डों के बीच में पड़ने वाले प्रसिद्ध् लहठी मंडी की जर्जर सड़क व जलजमाव की समस्या से उत्पन्न स्थिति को भी सामने रखा गया.

वार्ड में पेयजल, नाले ,जर्जर बिजली तार व सड़क की स्थिति पर भी चर्चा हुई. लोगों ने कहा कि निगम की स्थिति यह है कि विकास योजनाओं के कार्यों की गुणवता की जांच पार्षद नहीं कर पातें हैं. निगम में एक कॉकस है, जो शहर के विकास में बाधक है. कुछ लोगों ने कहा कि वार्ड में विकास हुआ है,लेकिन कुछ काम अभी बचा हुआ है.अधिकांश नाले एेसे बने हुए हैं कि नाले की ऊंचाई सड़क से अधिक है. जिससे नाले का पानी सड़क पर बहता है. लोगों ने कहा की हमें भी सड़क पर कचरा व पॉलिथीन नहीं फेंकना चाहिए. साथ ही लाेगों ने पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें