सीवान व मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन ने रखने से कर दिया था इनकार
Advertisement
सड़क पर घूमता रहा लड्डन मियां
सीवान व मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन ने रखने से कर दिया था इनकार मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव राय हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लड्डन मियां और सोनू को सीवान व मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन के रखने से इनकार करने पर स्कॉर्ट पार्टी रात के एक बजे तक उसे लेकर सड़कों पर ही घूमती रही. अंत में रात के […]
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव राय हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लड्डन मियां और सोनू को सीवान व मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन के रखने से इनकार करने पर स्कॉर्ट पार्टी रात के एक बजे तक उसे लेकर सड़कों पर ही घूमती रही. अंत में रात के डेढ़ बजे उन दोनों को नगर थाना के हाजत में रखा गया.
नगर थाना में रखे जाने की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह उसके अधिवक्ता शरद सिन्हा सहित कई अन्य लोग थाने पर पहुंच गये. वकील ने सीवान व मुजफ्फरपुर जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दोनों जेल प्रशासन पर वकील ने बंदी की सुरक्षा में बरती जा रही कोताही पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के लापरवाही से उसके जान खतरे में पड़ सकती थी.
पुलिस पार्टी लड्डन व सोनू को सीवान के न्यायालय में पेश करने के लिए ले गयी थी. दारोगा नीरज कुमार यादव ने बताया कि सीवान सीजेएम कोर्ट में पेशी के बाद न्यायालय ने कस्टडी आर्डर दिया था. न्यायालय के आदेशानुसार दारोगा नीरज यादव शाम पांच बजे दोनों को लेकर सीवान जेल ले गये. लेकिन
जेल प्रशासन उसे रखने से इनकार कर दिया. रात दस बजे वे दोनों बंदियों को लेकर मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा पहुंचे. लेकिन यहां के जेल प्रशासन ने सीवान जेल प्रशासन के पत्र को नहीं मानते
हुए कोर्ट का आदेश लाने की बात कहते हुए लौटा दिया.
इसके बाद
वे एसएसपी कार्यालय से संपर्क साधा. एसएसपी कार्यालय के निर्देश पर रात के करीब डेढ़ बजे दोनों बंदियों को नगर थाने के हाजत में रखा गया. मंगलवार को न्यायालय का आदेश आने के बाद दोनों को मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में पहुंचा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement