एसएसपी विवेक कुमार ने भी घटना
Advertisement
बिस्कुट व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, सूरज गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: बिस्कुट व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अपराधी की पहचान व्यवसायी के कर्मचारी सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने की है. पुलिस पकड़े गये अपराधी से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही […]
मुजफ्फरपुर: बिस्कुट व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इसमें एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अपराधी की पहचान व्यवसायी के कर्मचारी सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने की है. पुलिस पकड़े गये अपराधी से पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
लूट के विरोध पर हत्या
बिस्कुट के थोक व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल को गुरुवार की रात तब गोली मार दी गयी थी, जब उन्होंने लूट का विरोध किया था. इससे उनकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही शहर के व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों उनके घर पहुंचे थे.
की जानकारी ली थी. पुलिस ने ओमप्रकाश के भाई नीरज अग्रवाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें दो अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों ने व्यवसायी के कर्मचारी सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से कांड में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. देर रात तक चली छापेमारी में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये लोगों की पहचान जब व्यवसायी के कर्मचारी संजय महतो सहित अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से करायी गयी, तो उनमें से एक की पहचान हो गयी. सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज से भी पकड़े गये उक्त अपराधी के चेहरे का मिलान किया गया. पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गयी.
बहन की शादी के लिए की वारदात . व्यवसायी के कर्मचारी संजय महतो ने गिरफ्तार सूरज की पहचान बाइक के पीछे बैठे अपराधी के रूप में की है. बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने ही संजय के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीना था और ओमप्रकाश के शोर मचाने पर उनके सीने में गोली दागी थी. मिठनपुरा निवासी सूरज इसके पूर्व भी रंगदारी, हत्या व लूट के कई मामलों में नगर व समस्तीपुर के ताजपुर से जेल जा चुका है. मिठनपुरा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह और ताजपुर के एक पुलिस अधिकारी पर छापेमारी के दौरान सूरज ने फायरिंग की थी. मई में उसकी बहन की शादी है. शादी में खर्च करने के लिए उसने इस कांड को अंजाम दिया था. पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement