मुजफ्फरपुर: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर एलएस कॉलेज के ड्यूक हॉस्टल के छात्रों ने तैयारियां शुरू कर दी है. हेरिटेज वॉक के लिए छात्र अभी से उत्साहित है. हॉस्टल के 25 छात्रों को बग्घी खीचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसे लेकर छात्र काफी खुश है. छात्रों ने बताया कि गौरवशाली इतिहास दोहराया जा रहा है, जिसके हम गवाह होंगे.
इससे बड़ी खुशी कुछ और नहीं हो सकती. 100 साल पहले के जिस इतिहास को अब तक हम सुनते आएं है. उस इतिहास को दोहराने का मौका मिल रहा है, इससे बड़ा ऐतिहासिक क्षण कुछ और नहीं हो सकता.
बग्घी खीचने जाएंगे ड्यूक हॉस्टल के 25 छात्र :ड्यूक हॉस्टल के 25 छात्र 10 अप्रैल को शाम पांच बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन जाएंगे. वहां पहुंचने के उपरांत छात्र गांधी जी जिस बग्घी से एलएस कॉलेज आएंगे. छात्र उसे खीचेंगे. हॉस्टल के रहने वाले छात्र कुंदन ने बताया कि इस जिम्मेदारी ने हमें गौरवान्वित होने का माैका दिया है. जिस इतिहास को अब तक किताबों में पढ़ते आए है. उस इतिहास को हमें दोहराने का मौका मिल रहा है. इससे गांधी के विचारों को और नजदीक से जानने का मौका मिलेगा.
बताया कि एलएस काॅलेज में पहुंचने के बाद हम लोग पूरे नाटक के दौरार गांधी के इर्द-गिर्द मौजूद रहेंगे. राहुल कुमार ने बताया कि हॉस्टल के 12 छात्रों को नील ग्रंथ नाटक में विशेष भूमिका दी गई है. 14 अप्रैल को नाटक की प्रस्तुति होगी. 12 अप्रैल को नाटक में क्या-क्या रोल मिलेगा. इसकी जानकारी दी जाएगी.
इन छात्रों को मिला है मौका : बग्घी खीचने वालों में शुभम कुमार, कुंदन, ठाकुर प्रिंस,धनंजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, रविदेव कुमार, रोहित, रमेश कुमार झा, कमलेश कुमार झा, मनोज कुमार, राजू, सन्नी कुमार झा, राहुल कुमार, राजवर्धन, रवि, राहुल, चैत्नय, आशुतोष, रौनक, मृत्युंजय, चंदन, सुभाष कुमार, कुणाल कुमार शामिल है. नाटक में शुभम कुमार, कुंदन, धनंजय, मृत्युंजय, राहुल, राहुल कुमार, रविदेव, मनीष चौधरी, सुभाष कुमार, कुणाल कुमार आदि को शामिल किया गया है.