सर्फ से लदे ट्रक में छुपा कर थे लाये
Advertisement
हथौड़ी में 30 लाख की विदेशी शराब जब्त
सर्फ से लदे ट्रक में छुपा कर थे लाये मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे छापेमारी कर डिटर्जेंट पाउडर लदे ट्रक व बोलेरो के अंदर से 150 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. टीम ने मौके से ट्रक व बोलरो […]
मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के अम्मा गांव में सोमवार की देर रात करीब ढाई बजे छापेमारी कर डिटर्जेंट पाउडर लदे ट्रक व बोलेरो के अंदर से 150 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. टीम ने मौके से ट्रक व बोलरो को भी जब्त कर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी है. जब्त शराब की कीमत 30 लाख रुपये आंकी गयी है. जब्त शराब की खेप शातिर अपराधी जुगनू ओझा ने अपने तीन साथी कुंदन सिंह, सरोज ठाकुर, रंजीत कुम्हार के साथ मिल कर हरियाणा से मंगायी थी.
जब्त शराब ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की है. शराब बरामदगी को लेकर उत्पाद थाने में दारोगा सौरभ के बयान पर जुगनू ओझा समेत चारों कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम कारोबारियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
मिली थी शराब की खेप आने की सूचना. हथौड़ी के अम्मा गांव में शराब की खेप उतरने की सूचना उत्पाद विभाग को किसी ने मोबाइल पर दी थी. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने दारोगा सौरभ, नीलकमल और टुड्डू के नेतृत्व में विशेष टीम
हथौड़ी में 30 लाख…
का गठन किया और स्वयं मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी संभाली. रात्रि करीब दो बजे टीम अम्मा गांव पहुंची. करीब आधे घंटे तक शराब कारोबारियों का सुराग जुटाने में लगा. इस बीच अम्मा गांव कै चौर में एक आम के बगीचे से रोशनी आता देख टीम वहां पहुंच गयी. फिर दो घंटे तक ऑपरेशन चला कर शराब को जब्त कर लिया.
जुगनू ओझा का है आपराधिक इतिहास. जुगनू ओझा का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. दो साल पहले मीनापुर के मकसूदपुर लाइन होटल कटरा धनौर निवासी मिट्ठू मिश्र और मनोज मिश्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी जुगनू ओझा का नाम सामने आया था. मामले में गिरफ्तार कटरा के जुगनू ठाकुर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया था जुगनू ओझा ने ही सुपारी देकर मिट्ठू और मनोज मिश्र की हत्या करवा दी है. इसके साथ-साथ सीतामढ़ी जिले के नूनफरा गांव में हुए बैंक डकैती की घटना में भी जुगनू ओझा का नाम सामने आया था. शराब बंदी के बाद वह अपराध की दुनिया से हाथ खींच शराब कारोबार में अपना हाथ आजमाने लगा. उत्पाद विभाग को पूर्व में कई बार जुगनू ओझा के खिलाफ शिकायत मिलती थी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो गया था.
उत्पाद विभाग ने ट्रक व बोलेरो को किया जब्त
अम्मा के जुगनू ओझा ने चार साथियों के साथ मंगायी थी खेप
उत्पाद दारोगा सौरभ के बयान
पर प्राथमिकी दर्ज
कारोबारियों की गिरफ्तारी के
लिए छापेमारी जारी
ट्रक से शराब अनलोड करा रहे थे माफिया
उत्पाद विभाग की टीम जैसे ही अम्मा गांव के चौर स्थित आम के बगीचे के समीप पहुंची, तो वहां शराब कारोबारी मजदूरों की सहायता से शराब अनलोड करने में जुटे थे. टीम के बगीचे में पहुंचते ही सभी इधर-उधर भागने लगे. इस बीच शराब लदे पिकअप व बोलेरो वहां से भाग निकला. टीम ने करीब दो किलोमीटर पीछा करके बोलेरो को पकड़ लिया. लेकिन, पिकअप वैन पकड़ में नहीं आ सका. टीम ने डिटर्जेंट पाउडर लदे ट्रक की तलाशी ली, तो उसके नीचे से 135 कार्टन व पकड़ाये बोलेरो से 15 कार्टन विदेशी शराब जब्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement