13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन के बीच वकीलों की हड़ताल समाप्त

मुजफ्फरपुर : विधि आयोग के अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2017 के विरोध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. विधेयक के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कोर्ट के कार्य से अपने आप को अलग रखा. इससे कोर्ट […]

मुजफ्फरपुर : विधि आयोग के अधिवक्ता अधिनियम (संशोधन) विधेयक-2017 के विरोध में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. विधेयक के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कोर्ट के कार्य से अपने आप को अलग रखा. इससे कोर्ट का कार्य बाधित रहा. इससे नवरुणा कांड, कलेक्ट्रेट गैंग रेप सहित कई महत्वपूर्ण सुनवाई पर असर पड़ा़ विभिन्न मामलों में सुनवाई की तिथि बढ़ायी गयी.

केस की तिथि पर आये मुव्वकिलों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. खासकर, ग्रामीण क्षेत्र से आनेवालों को काफी परेशानी उठानी पड़ी़ वकीलों ने कोर्ट कैंपस स्थित महावीर मंदिर के पास विधि आयोग व विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारेबाजी कर विधेयक को अधिवक्ता विरोधी बताया. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि हमलोगाें का विरोध शांतिपूर्ण तरीके से रहा. वकीलों के सहयोग से हमारा विरोध सफल रहा. इसके लिए वकीलों का धन्यवाद दिया़ महासचिव सच्चिदानन्द सिंह ने कहा कि विधि आयोग का यह नया विधेयक अधिवक्ता विरोधी है. यह हमारे स्वतंत्रता पर हमला करनेवाला है. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके लाल व महासचिव रामशरण सिंह ने बताया कि हमलोगों की हड़ताल सफल रही. दोनों संगठनों के अधिवक्ताओं ने न्यायालय के कार्य से अपने आप को अलग रखा.

नये विधेयक के मुख्य बिंदू: काम में लापरवाही करने एवं अनुशासन तोड़ने पर अधिवक्ताओं पर होगी कार्रवाई, अधिवक्ताओं को उपभोक्ता आयोग के मुताबिक मुवक्किलों को देना होगा हर्जाना, जज या कोई भी न्यायिक पदाधिकारी लापरवाही या अनुशासनहीनता करने पर अधिवक्ताओं का लाइसेंस कर सकते हैं रद्द.
जनजागृति मंच की ओर से हेमंत कुमार की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने बैठक की. वही बिहार राज्य बार काउंसिल के भावी प्रत्याशी सह अधिवक्ता भावी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह ने हड़ताल की सफलता के लिए वकीलों काे धन्यवाद किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों में प्रवीण कुमार िसंह, परिमलेश कुमार सदन, संजय कुमार सिन्हा, संजय ओझा, लता पूनम, रामकृष्ण ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, जयमंगल प्रसाद, राघवेंद्र श्रीवास्तव, संजीव कुमार महंत, अजीत भास्कर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें