Advertisement
27 मार्च से होगी इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा
मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेजों को 27 मार्च से आठ अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा कराने को कहा गया है. साथ ही 10 से 12 अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट डीइओ कार्यालय में जमा करना है. […]
मुजफ्फरपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेजों को 27 मार्च से आठ अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा कराने को कहा गया है. साथ ही 10 से 12 अप्रैल तक प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित रिपोर्ट डीइओ कार्यालय में जमा करना है. समय पर अभिलेख नहीं जमा करने के कारण किसी परीक्षार्थी का परिणाम बाधित होता है, तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित केंद्र के प्रधान या अधीक्षक की होगी.
समिति ने 25 मार्च से स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री वितरित करने का निर्देश दिया है. हालांकि, शुक्रवार को शाम तक बोर्ड से परीक्षा संबंधित सामग्री डीइओ कार्यालय में नहीं मिला था. विभागीय लोगों का कहना था कि शनिवार को दोपहर तक हर हाल में कार्यालय को सामग्री मिल जाने की उम्मीद है. इसके बाद सभी स्कूलों को वितरित कर दिया जायेगा, जिससे निर्धारित समय पर प्रायोगिक परीक्षा करायी जा सके.
समिति के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया है कि परीक्षा सामग्री का स्कूलवार बंडल तैयार किया गया है. इसमें उत्तर पुस्तिका, अटेंडेंस शीट, प्रश्न पत्र, अवार्ड शीट, नियुक्ति पत्र लिफाफा आदि रखा गया है. उधर, स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा को लेकर किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं है. समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलित शिक्षक संगठनों ने पहले ही प्रायोगिक परीक्षा में भी असहयोग करने की चेतावनी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement