11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर उत्पात मचाता बीएमपी जवान गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : सरकार की शराबबंदी की हवा उनके मातहत ही निकाल रहे हैं. होली के अवसर पर जिले को शराबमुक्त करने की दिशा में अभियान चला रहे पुलिस अधिकारियों को उस समय झटका लगा, जब उन्हें एक बीएमपी जवान के शराब के नशे में हंगामा व गाली-गलौज करने की सूचना मिली. रविवार को बीएमपी-15 का […]

मुजफ्फरपुर : सरकार की शराबबंदी की हवा उनके मातहत ही निकाल रहे हैं. होली के अवसर पर जिले को शराबमुक्त करने की दिशा में अभियान चला रहे पुलिस अधिकारियों को उस समय झटका लगा, जब उन्हें एक बीएमपी जवान के शराब के नशे में हंगामा व गाली-गलौज करने की सूचना मिली. रविवार को बीएमपी-15 का एक जवान विपुल कुमार शराब के नशे में ड‍्यूटी पर तैनात अपने ही एक सहकर्मी को गाली-गलौज देने लगा. उसके विरोध करने पर उसके साथ मारपीट पर उतर गया. हल्ला सुन अन्य जवान वहां पहुंचे और उसे किसी तरह काबू में किया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे उसके कमरे से हिरासत में ले लिया. तलाशी के क्रम में उसके कमरे से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. गिरफ्तार जवान को जेल भेज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित बीएमपी-15 में पदस्थापित जवान विपुल ने रविवार को शराब के नशे में जम कर उत्पात मचाया. रात 11.10 में वह संतरी ड‍्यूटी पर तैनात सिपाही गौतम कुमार पटेल से अनाप-शनाप बातें करने लगा. जब उसने उसे कमरे में जाने की बात कही, तो उससे भिड़ गया और जान मारने की धमकी देने लगा. हल्ला सुन वहां कई हवलदार और जवान पहुंच गये और उसे वहां से हटाया. लेकिन 15 मिनट बाद वह वहां फिर आ धमका और उसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. हल्ला सुन आधा दर्जन से अधिक हवलदार व जवान मौके पर पहुंच उसे पकड़ कर वहां से हटाया.
बीएमपी-15 में जवान के शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी मिली. सूचना पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय वहां पहुंचे. बैरक स्थित कमरे से नशे में धुत जवान विपुल को अपने कब्जे में ले लिया. कमरे की तलाशी के क्रम में पुलिस टीम को उसके बक्से से 750 एमएल की विदेशी शराब की बोतल भी मिली. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में पीड़ित जवान गौतम कुमार पटेल के लिखित आवेदन के आधार पर इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
इसके पूर्व भी शराब के नशे में पकड़ा जा चुका है जवान
बीएमपी-15 में शराब के नशे में धुत होकर बवाल करने के मामले में इसके पहले भी एक जवान को पकड़ा गया था. 24 नवंबर को बीएमपी-15 का ही जवान मनोज कुमार ठाकुर शराब के नशे में धुत होकर गेट नंबर-2 के पास सड़क पर आते-जाते लोगों को गाली-गलौज दे रहा था. विरोध करने पर मारपीट और दुर्व्यवहार करते मनोज को बीएमपी के डीएसपी ने ही जवानों के माध्यम से पकड़ उत्पाद विभाग के हवाले
किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें