11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरिया में यामाहा का नया शोरूम खुला

मुजफ्फरपुर: यामाहा के नये डीलरशिप मुराया ऑटो इंजीनियरिंग वर्क्स प्रा. लि. का शुभारंभ बुधवार को जीरोमाइल स्थित बैरिया रोड में किया गया. उद‍्घाटन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया. मौके पर संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 6500 वर्ग फुट के शोरूम में यामाहा के सभी बाइक, स्कूटी के मॉडल के […]

मुजफ्फरपुर: यामाहा के नये डीलरशिप मुराया ऑटो इंजीनियरिंग वर्क्स प्रा. लि. का शुभारंभ बुधवार को जीरोमाइल स्थित बैरिया रोड में किया गया. उद‍्घाटन नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने किया. मौके पर संस्थान के निदेशक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 6500 वर्ग फुट के शोरूम में यामाहा के सभी बाइक, स्कूटी के मॉडल के साथ स्पेयर पार्ट्स की सुविधा उपलब्ध है.

क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाशजीत कुमार ने कहा कि पिछले साल कंपनी ने 7.6 लाख अंक हासिल किये थे और नये ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखा है. इस नये डीलरशिप से बिहार में कंपनी के डीलरशिप की.

संख्या 25 हो गयी है. इस शोरूम में नयी यामाहा एफजेड 25, साइग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक, फैशन स्कूटर फास्कीनो, यूनिसेक्स स्कूटर सिग्नस रे जेड, यामाहा सैल्टो आरएक्स, यामाहा सैल्टो 125, यामाहा एसजेड आरआर, वाइजएफएफ आर तीन, यामाहा एफजेड सीरीज और यामाहा वाइजेडएफ आर 15 सहित अन्य सभी मॉडल उपलब्ध है. हाल ही में कंपनी ने सलतो को एक जीवंत नये मैट ग्रीन रंग पेश किया है जो डिस्क ब्रेक के साथ है. इस मौके पर कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें