11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबार की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भंडाफोड़, महिला समेत 3 गिरफ्तार

– 97 बोतल प्रीमियम ब्रांड की शराब जब्त – उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पकड़े गये – तीनों से लगातार की जा रही है पूछताछ – बुधवार को तीनों को भेजा जायेगा जेल मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के अवैध कारोबार की आड़ में सेक्स रैकेट चलानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद […]

– 97 बोतल प्रीमियम ब्रांड की शराब जब्त
– उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पकड़े गये
– तीनों से लगातार की जा रही है पूछताछ
– बुधवार को तीनों को भेजा जायेगा जेल

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के अवैध कारोबार की आड़ में सेक्स रैकेट चलानेवाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. उत्पाद विभाग ने सोमवार की रात छापेमारी कर नगर थाने के मारवाड़ी हाइस्कूल व अिहयापुर इलाके से 97 बोतल प्रीमियम ब्रांड की शराब के साथ महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है. तीनों पर शराब कारोबार के आड़ में सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप है. माना जा रहा है कि ये शहर के कई रसूखदारों के यहां शराब पहुंचाने का काम करते थे.

जिन लोगों को पकड़ा गया है. उनमें पर्वी चंपारण जिले के महुआवा पिपरा निवासी दिलीप कुशवाहा और ओमनारायण कुशवाहा के रूप में की गयी है. वहीं, महिला तुर्की इलाके की बतायी जा रही है. पूछताछ में तीनों ने कई खुलासे किये हैं. इनकी निशानदेही पर उत्पाद विभाग की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है, लेकिन उस व्यक्ति का नाम सामने नहीं आया है, जिसके यहां ये लोग शराब की सप्लाई करने जा रहे थे. इस संबंध में उत्पाद विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को सूचना मिली की शराब की आड़ में सेक्स रैकेट चलानेवाले गिरोह के दो सदस्य शराब की डिलेवरी देने जा रहे हैं. इसके बाद अधीक्षक ने इंस्पेक्टर सौरभ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. रात करीब दस बजे नगर थाने के चंदवारा स्थित मारवाड़ी हाइस्कूल के पास बाइक पर एक पुरुष और महिला दिखी. बीच में बाइक पर एक बोरा रखा था, जिस पर कार्टन रखे थे. दोनों को रोक कर पूछताछ का गयी, तो दोनों ने पहले आनाकानी की, लेकिन कार्टन को बाइक से उतारा गया, तो उसमें प्रीमियम ब्रांड की शराब निकली.

इस पर दोनों सो पकड़ लिया गया और पूछताछ शुरू की गयी, लेकिन दोनों अपना ठिकाना बताने में आनाकानी कर रहे थे, लगभग तीन घंटे के बाद इन लोगों ने अपना ठिकाना बताया. इसके बाद पुलिस ने अिहयापुर के एक मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान गोदरेज में छुपा कर रखी गयी शराब की बोतलें बरामद की और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है, जिससे शराब बरामद हुई है.

2014 में जेल गया था दिलीप

दिलीप कुशवाहा पहले भी सेक्स रैकेट चलाने के मामले में जेल जा चुका है. 2014 में नगर थाने के चंदवारा स्थित जेपी कॉलोनी से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में वह अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ था. जेल से छूटने के बाद वह अपने दोस्त ओमनारायण कुशवाहा के साथ मिलकर शराब का कारोबार करने लगा. उसने अपना ठिकाना बदल लिया. पत्नी और बच्चों को दूसरे मुहल्ले में किराये के मकान में रखा था. अिहयापुर में अलग से किराये का मकान लेकर शराब कारोबार के आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा फिर से शुरू कर दिया. उसके गिरोह में कई और शातिर हैं जिनकी पहचान करने में उत्पाद विभाग की टीम जुटी है.

पहली बार जब्त हुई 100 पाइपर शराब
शराबबंदी के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कई बड़ी शराब की खेप पकड़ी है. लेकिन सोमवार की रात दिलीप कुशवाहा के किराये के मकान से जब्त शराब में 17 बोतल 100 पाइपर्स ब्रांड की महंगी शराब जब्त की गयी. पिछले सप्ताह उत्पाद विभाग की टीम ने पहली बार सरैया से टेट्रा पैक में शराब बरामद किया था. उत्पाद सूत्रों की मानें, तो पिछले दो कनसाइनमेंट में उत्पाद विभाग की टीम ने जितनी भी शराब जब्त की है. वे प्रीमियम ब्रांड की महंगी शराब हैं.

होली मिलन समारोहों पर रहेगी नजर
उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने बताया कि शहर में होनेवाले होली मिलन समारोहों पर विभाग की विशेष नजर है. इस पर नजर रखने के लिए विभाग ने अलग-अलग टीम का गठन किया है, जो इन समारोहों पर सादे लिबास में नजर रखेगी. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है. बिना शराब के स्वच्छ होली खेलें. राज्य को शराब मुक्त बनाने में उत्पाद विभाग का साथ दें. इधर, उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर सोमवार की देर रात मुशहरी के नरौली से ब्रेथ एनलाइजर में दो लोगों को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया.

बबुआ डॉन की 124 कार्टन शराब जब्त
उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर सकरा थाने धर्मागतपुर के पास से पिकअप पर लदी करीब 124 कार्टन शराब जब्त की है. इसकी कीमत 25 लाख बतायी जा रही है. टीम ने यह कनसाइनमेंट करीब पांच किलोमीटर पीछा करके पकड़ा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पिलखी में छापेमारी करने टीम पहुंची थी. टीम को देख पिकअप भागने लगा. उसका करीब पांच किलोमीटर तक पीछा करने के दौरान धर्मागतपुर के समीप एक पुल में टकरा पिकअप पलट गया, जबतक टीम पास पहुंचती, सभी कारोबारी पिकअप से कूद कर फरार हो गये. जब्त शराब अजय झा उर्फ बबुआ डॉन और उसके पार्टनर सुशील की बतायी गयी है.

अहियापुर में बक्से में रखी शराब जब्त, दहेज के सामान की दी थी शक्ल
– दादर पुल के पास की गयी छापेमारी
– अलमीरा व बोरे में भी मिली शराब
– नदी किनारे लावारिस खड़ी थी पिकअप
– बरामद शराब की कीमत चार लाख

मुजफ्फरपुर : पुलिस व उत्पाद विभाग बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त कर रही है, लेकिन धंधेबाज अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को अहियापुर इलाके में बूढ़ी गंडक नदी के किनारे खड़े पिकअप से ऐसे शराब बरामद की गयी, जिस पर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है. शराब लाने के लिए कारोबारियों ने पिकअप पर अलमारी, बर्तन व बक्सा लाद रखा था, जिससे लगे कि कहीं दहेज का सामान ले जाया जा रहा है, लेकिन इन सामानों के अंदर शराब की बोतलें छुपा कर रखी गयी थीं. अहियापुर पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी, सो छापेमारी के दौरान भंडा फूट गया और शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी.

अहियापुर थानाध्यक्ष को मंगलवार की दोपहर सूचना मिली कि दादर पुल के पास एक पिकअप लावारिस अवस्था में नदी किनारे खड़ी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार, जमादार नागेंद्र महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. छानबीन के दौरान जब ट्रंक खोला गया तो उसमें शराब थी. इसके बाद क्रेन से पिकअप को थाने पर लाया गया. पिकअप पर लदे सभी सामान की जांच की गयी, तो रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब लदी थी. इसमें 750 एमएल के 152 बोतल व 12 कार्टन, 375 एमएल के नौ कार्टन और 180 एमएल के आठ कार्टन शराब थी. इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप लावारिस हालत में थी. गाड़ी के कागजात की छानबीन की जा रही है. इसके आधार पर वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें