मुजफ्फरपुर : मीनापुर के मझौलिया मंदिर के समीप ऑटो चालक ब्रज किशोर महतो की हत्या के विरोध में शनिवार को टेंपो चालक सड़क पर उतर आये. विशेष रूप से जीरो माइल से सरैयागंज स्टेशन रोड चलने वाले ऑटो का परिचालन देर शाम तक ठप रहा. इस दौरान कई स्थान पर ऑटो के शीशे फोड़ कर यात्रियों को गाड़ी से उतार दिया गया. कई चालकों के साथ मारपीटभी की गयी.
सिकंदरपुर मोड़ के पास लाठी-डंडे से लैस लोगों ने ऑटो को आगे जाने से रोक दिया. स्टेशन से जीरो माइल तक ऑटो नहीं चलने के कारण लोग दिन भर परेशन होते रहे. महिलाएं व बच्चे चिलचिलाती धूप में पैदल समान लिए अपने गंतव्य की ओर जाने को विवश थे. ऑटो नहीं चलने से रिक्शा वाले मनमाने तरीके से भाड़ा वसूल रहे थे.
बैठक कर जताया आक्रोश
इधर वार्ड पार्षद रामनाथ प्रसाद गुप्ता के आवास पर बैठक हुई. इसमें राजद नेता अनिल कुमार महतो के भाई ब्रजकिशोर महतो की हत्या को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया. हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर चेतावनी दी गयी. वार्ड-11 के पार्षद शीतल गुप्ता ने राजद नेता के भाई की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से की है.
वहीं मृतक के भाई राजद नेता अनिल महतो ने सिवाईपट्टी थाना में पहुंच कर हत्यारे के अविलंब गिरफ्तारी करने को कहा है. अनिल महतो ने कहा कि अपराधी के गिरफ्तार नहीं होने पर वे धरना पर बैठने को विवश होंगे.