11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : मुजफ्फरपुर में तेंदुए का ग्रामीणों पर हमला, 5 घायल, दहशत में भागते लोग

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के छितरौली गांव में जंगली जानवर ने दहशत फैला दिया है. ग्रामीणों की माने तो वह जंगली जानवर और कोई नहीं बल्कि जंगलों से भटककर आया तेंदुआ है. तेंदुए ने पांच लोगों को काट खाया है. उसके हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटनास्थल पर वन विभाग […]

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के छितरौली गांव में जंगली जानवर ने दहशत फैला दिया है. ग्रामीणों की माने तो वह जंगली जानवर और कोई नहीं बल्कि जंगलों से भटककर आया तेंदुआ है. तेंदुए ने पांच लोगों को काट खाया है. उसके हमले में पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटनास्थल पर वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है. घटना आज दोपहर की है जब मनियारी थाना के छितरौली गांव की रहने वाली एक महिला घास काटने खेत में गयी. महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. उसके बाद महिला द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद ग्रामीणों ने खेत में जाकर देखा तो वहां तेंदुआ छिपा बैठा था.


बदहवास भागते ग्रामीण

इस दौरान तेंदुए ने ग्रामीणों को नजदीक देख उन पर हमला बोल दिया. वीडियो में देखिए किस तरह से तेंदुए के डर से ग्रामीण बदहवास भाग रहे हैं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम पिंजरे के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं घायल ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

वन विभाग की टीम पहुंची

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम के पास ट्रैंक्विलाइजर गन नहीं है. इसलिए वन विभाग के अधिकारी भी डर के मारे छिपे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक छपरा से गन मंगाया गया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीणों में काफी दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें