दोबारा अतिक्रमण करनेवालों पर सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
कमिश्नर के आदेश पर चार माह पूर्व हटाया गया था अतिक्रमण
दोबारा अतिक्रमण करनेवालों पर सीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई अपर समाहर्ता की बैठक में सीओ को फटकार मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन के अतिक्रमण को लेकर अपर समाहर्ता ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को गहन मंथन किया. मन को अतिक्रमणमुक्त कराने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की […]
राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई
अपर समाहर्ता की बैठक में सीओ को फटकार
मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर मन के अतिक्रमण को लेकर अपर समाहर्ता ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को गहन मंथन किया. मन को अतिक्रमणमुक्त कराने समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मुशहरी सीओ की ओर से मन क्षेत्र के
अपर समाहर्ता ने
जमीन के अतिक्रमण का डाटा नहीं दिये जाने पर अपर समाहर्ता ने फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. दरअसल शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त अतुल प्रसाद एक बार फिर मन के अतिक्रमण को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. खासतौर पर मन क्षेत्र में हुए अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट की समीक्षा होगी. मुशहरी सीओ ने पांच दर्जन जमाबंदी पर सवाल उठाते हुए उसे रद करने की अनुशंसा की है. लेकिन उन सात मामलों की रिपोर्ट नहीं सौंपी. जिसमें प्रशासन कोर्ट में केस हार चुका है. यही नहीं सीओ ने उन चार मामलों में जमाबंदी रद करने की अनुशंसा नहीं कि जिसमें प्रशासन निचली अदालत में केस जीत चुका है. मुशहरी सीओ की अधूरी रिपोर्ट पर अपर समाहर्ता ने सवाल उठाते हुए आयुक्त की बैठक में पूरे रिपोर्ट के साथ आने को कहा है. बैठक के दौरान डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां समेत निगम के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई
जगेश्वरी देवी,सत्यनारायण पोद्दार,सिढ़ी सहनी,प्रमोद चौधरी,राजा पासवान,इंदू देवी,नागेंद्र पासवान,विंदेश्वर पासवान,किशोर राम,संजय राम,रामप्रवेश मांझी,भूईल मंडल,जय मंगल भगत,सुशील साह,सीता देवी,सुरेश महतो,मिठुन महतो,रानी देवी,धर्मेंद्र पटेल,कृष्ण पटेल,अखिलेश साह,रामप्रवेश साह,सूर्यकांत झा,अनिल झा,शत्रुघ्न सहनी,सुशील प्रसाद,बजरंग प्रसाद,शंकर प्रसाद,डागिया देवी,शीला देवी,मुन्नी देवी,सीता देवी,राधा देवी,सरस्वती देवी,सुमित्रा देवी,मंजू देवी,लक्ष्मी देवी,सूर्या देवी,पार्वती देवी,चंदा देवी,रीना देवी,सुनयना देवी,शकुंतला देवी,ममता देवी,रेणु देवी,सुरजी देवी,जानकी देवी,बबीता देवी,किरण कुमारी, नीलम देवी,रंजू देवी,वीणा देवी,नूतन देवी,पूजा देवी,किरण देवी,शारदा देवी,विंदा देवी,रानी देवी के विरुद्ध नगर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement