11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने दिया क्लीन चिट बीइओ ने कराई एफआइआर

मुजफ्फरपुर : जिले में फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारी खुद ही आदेश-निर्देशों के जाल में उलझ गये हैं. ऐसा ही मामला गायघाट प्रखंड में सामने आया है. यहां बीइओ ने दो ऐसे टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराया है जिनका प्रमाण पत्र सही है और दिसंबर 2016 में ही […]

मुजफ्फरपुर : जिले में फर्जी टीइटी शिक्षकों पर कार्रवाई को लेकर विभागीय अधिकारी खुद ही आदेश-निर्देशों के जाल में उलझ गये हैं. ऐसा ही मामला गायघाट प्रखंड में सामने आया है. यहां बीइओ ने दो ऐसे टीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराया है जिनका प्रमाण पत्र सही है और दिसंबर 2016 में ही डीइओ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

टीइटी रिजल्ट की मूल सीडी से मिलान के बाद बीइओ गायघाट ने कार्यालय में 26 नियोजित शिक्षकों को फर्जी बताया था.
रिपोर्ट सामने आने के बाद मध्य विद्यालय जारंग के शिक्षक मृत्युंजय नारायण सिंह व प्राथमिक
विद्यालय बेरुआ की शिक्षिका नीतू कुमारी ने डीइओ को आवेदन देकर अपना रिजल्ट सही होने का दावा किया था.
तत्कालीन डीइओ सत्येंद्र नारायण कंठ ने मूल सीडी से रिजल्ट की जांच करायी, तो सामने आया कि दोनों शिक्षकों का रिजल्ट सही है. इसके बाद 24 दिसंबर को ही डीइओ ने बीइओ गायघाट को पत्र
भेजकर फर्जी शिक्षकों की लिस्ट से दोनों शिक्षकों का नाम हटाने का आदेश दिया.
इसके बाद भी जिलाधिकारी व डीइओ की ओर से दबाव बढ़ा, तो बीइओ ने सभी 26 शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा
दिया गया.
गायघाट प्रखंड में दो शिक्षकों का टीइटी रिजल्ट सही
टीइटी शिक्षक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण
नियोजित शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि टीइटी शिक्षकों की जांच के नाम पर शोषण का
खेल चल रहा है. सही शिक्षकों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज कराकर प्रताड़ित किया जा रहा है. गायघाट की शिक्षिका नीतू कुमारी का मामला उदाहरण है. जिला महासचिव गणेश सिंह ने एफआइआर वापस लेकर एक हफ्ते के अंदर योगदान कराया जाये, नहीं तो संघ डीइओ, डीपीओ व आरडीडीइ कार्यालय में तालाबंदी कर समाहरणालय का घेराव करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें