11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति ही निकला हत्यारा दुस्साहस. मोतीपुर व मीनापुर में मिले शवों की हुई पहचान

मोतीपुर/: मोतीपुर में बच्ची और मीनापुर में महिला की बोरे में बंद मिली शव की पहचान हो गई है. दोनों मां-बेटी ही है. महिला पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना अंतर्गत महारानी निवासी शिक्षक राजीव कुमार की पत्नी शीला देवी और बच्ची प्राची कुमारी के रूप में पहचान हुई है. बताया जाता है कि दहेज […]

मोतीपुर/: मोतीपुर में बच्ची और मीनापुर में महिला की बोरे में बंद मिली शव की पहचान हो गई है. दोनों मां-बेटी ही है. महिला पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना अंतर्गत महारानी निवासी शिक्षक राजीव कुमार की पत्नी शीला देवी और बच्ची प्राची कुमारी के रूप में पहचान हुई है. बताया जाता है कि दहेज के लिए राजीव कुमार ने दोनों की हत्या कर शव को मोतीपुर और मीनापुर थाना क्षेत्र में फेंका था, जबकि आठ वर्ष का इकलौता पुत्र उत्सव राज लापता है. राजीव फरार बताया जा रहा है.

शनिवार को शीला देवी के भाई पिपरा थाना क्षेत्र के ऊंचीडीह निवासी ब्रजमोहन कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंच कर दोनों की शवों की पहचान की है. पुलिस ब्रजमोहन का बयान दर्ज कर शव को उनके हवाले करने की प्रक्रिया में जुट गई है. बताया कि वर्ष 2006 में उसकी बहन की शादी हुई थी. राजीव चकिया प्रखंड के चिंतावनपुर मध्य विद्यालय में बतौर प्रखंड शिक्षक कार्यरत हैं. वह गांव में ही एक कोचिंग सेंटर चलाता है. बताया कि शादी के बाद से ही राजीव दहेज में दो लाख रुपये और एक अपाचे गाड़ी लाने का दबाव बना रहा था. इसको लेकर राजीव अक्सर मारपीट करता था. पांच दिन पूर्व ही राजीव उसे घर लाया था.
बताया कि राजीव का कोचिंग के एक छात्रा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात को लेकर विवाद भी होता था. वह परिजनों से मिल कर शीला को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहा था. उन्होंने मोतीपुर और मीनापुर थाने में बयान दर्ज कराया है. गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह मोतीपुर थाना के रतनपुरा पुल के समीप एनएच-28 किनारे और मीनापुर अस्पताल चौक के समीप से पुलिस ने बोरे में बंद एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया था. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गई है. दहेज और प्रेम-प्रसंग में हत्या की बात बतायी जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.
महिला के भाई ने मोतीपुर व मीनापुर थाने में दर्ज कराया बयान
दहेज में दो लाख व अपाचे बाइक नहीं लाने पर घर में बंद कर करता था पिटाई
2006 में हुई थी शादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें