मुजफ्फरपुर : बेटी को जन्म देने पर पहली पत्नी को घर से निकाल दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है. घटना दरभंगा जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत गाड़ा मानसिह गांव की है. इस मामले की शिकायत पीड़िता महिला थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Advertisement
बेटी जन्म देने पर पत्नी को निकाला, दूसरी शादी की
मुजफ्फरपुर : बेटी को जन्म देने पर पहली पत्नी को घर से निकाल दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है. घटना दरभंगा जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत गाड़ा मानसिह गांव की है. इस मामले की शिकायत पीड़िता महिला थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गायघाट की पूजा सिंह […]
गायघाट की पूजा सिंह की शादी मई 2007 में दरभंगा के गाड़ा मानसिंह गांव निवासी पप्पू सिंह से हुई थी. शादी के पांच वर्ष बाद पूजा ने पुत्री को जन्म दिया तो पति पप्पू सहित ससुराल के अन्य लोग उसे अभागन कह प्रताड़ित करने लगे. उसे खाना-पानी भी बंद कर मारपीट करने लगे. प्रताड़ना सहन कर ससुराल में किसी तरह जीवन व्यतीत कर रही पीड़िता को पुत्र नहीं होने पर उसके पति पप्पू सिंह,ससुर दिनेश सिंह और सास इंजू देवी घर से निकाल जाने का दबाव देने लगे. उसने ससुरालवालों को चार वर्षीय बेटी के भविष्य का भी वास्ता देकर रहम करने की गुहार लगायी. लेकिन उनलोगों का दिल नहीं पसीजा.
पहली जुलाई 2016 को उसे बेटी के साथ घर से निकाल दिया. ससुराल से निकाले जाने के बाद वह मायके गायघाट आ गयी. परिजन कई बार ससुरालवालों से उसे विदाई करा ले जाने का आग्रह किया. पंचायती भी करायी गयी. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इधर कुछ दिनों पूर्व पप्पू के दूसरी शादी कर लेने की जानकारी हुई. पूजा के परिजनों ने जब पूछा, तो उसने शादी कर लेने की बात स्वीकार ली और पुत्र को जन्म देने के लिए दूसरी शादी करने की विवशता बतायी. इसके बाद पीड़िता पूजा कानून का सहारा लेने की ठान ली. बुधवार को महिला थाना पहुंच इस मामले की लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement