मुजफ्फरपुर : बिहार में कालाजार के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इसके लिए आधुनिक मशीन से छिड़काव बेहद जरूरी है. उक्त बातें मंगलवार को सदर अस्पताल में इंग्लैंड से आयीं वेक्टर बायोलॉजी विशेषज्ञ डॉ गेराल्डिन फोस्टर ने कहीं. वह टीम के साथ नेशनल वेक्टर बर्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मुजफ्फरपुर में जारी छिड़काव की ट्रेनिंग व इसकी गुणवत्ता की जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुंची थीं. उन्होंने पिछले साल वैशाली जिले में क्षेत्र में जाकर ऑन स्पॉट ट्रेनिंग दी थी. डॉ गेराल्डिन फोस्टर कहा कि बिहार के छिड़कावकर्मी अच्छा काम करते हैं, लेकिन मशीन की कई छोटी तकनीक को नहीं जानते. इसलिए उन्हें इसकी जानकारी दी जा रही है.
Advertisement
रोकथाम को आधुनिक मशीन से करें छिड़काव जरूरी
मुजफ्फरपुर : बिहार में कालाजार के सबसे ज्यादा मरीज हैं. इसके लिए आधुनिक मशीन से छिड़काव बेहद जरूरी है. उक्त बातें मंगलवार को सदर अस्पताल में इंग्लैंड से आयीं वेक्टर बायोलॉजी विशेषज्ञ डॉ गेराल्डिन फोस्टर ने कहीं. वह टीम के साथ नेशनल वेक्टर बर्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मुजफ्फरपुर में जारी छिड़काव की ट्रेनिंग […]
इंग्लैंड से आयी डॉक्टर ने दी छिड़काव की जानकारी
सदर अस्पताल में ट्रेनिंग के दूसरे दिन डॉ गेराल्डिन ने छिड़काव की नयी मशीन के पार्ट्स के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए आवश्यक है.
भारत सरकार व उनकी संस्था में अनुबंध है. जो कार्ययोजना है, उसके हिसाब से उन्मूलन के लिए छिड़काव काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि
प्रशिक्षण के लिए आगे भी विशेषज्ञ आयेंगे और इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. इंग्लैंड की गाला गैरोल्ड, डॉ आरपी सिंह ने भी कर्मियों को छिड़काव की ट्रेनिंग दी. इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में छिड़काव की स्थिति की रिपोर्ट भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement