मुजफ्फरपुर: शहर की समस्या को लेकर पार्षदों ने मोरचा खोल दिया है. शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंच कर जम कर प्रदर्शन किया. निगम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे पार्षदों ने नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ खूब नारे लगाये.
शहर की नारकीय स्थिति को लेकर पार्षद निदान को हटाने की मांग कर रहे थे. पार्षदों का गुस्सा इस बात से था कि किसी भी वार्ड में नाला उड़ाही नहीं शुरू करायी गयी है. शहर की जनता परेशान है. दूसरी तरफ निगम प्रशासन मौन पड़ा हुआ है.
प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने कहा कि सफाई में ढिलाई बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रदर्शन में पार्षद शीतल गुप्ता, सुमन तिवारी, मोहम्मद अंजार, केपी पप्पू, दीप लाल राम, त्रिभुवन राय, आनंद कुमार महतो, पार्षद पति राकेश कुमार पप्पू, लोहा सिंह ने शहर की समस्या से जुड़ी एक सूची मेयर वर्षा सिंह को दिया है.
अधिकारी विहीन हुआ निगम
नगर निगम अधिकारी विहीन हो गया है. इससे अब निगम का कार्य प्रभावित होगा. शुक्रवार को नगर आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने अपने पद का परित्याग कर मुख्यालय से बाहर चले गये. दूसरी ओर नगर सचिव अपने इलाज के सिलसिले में पिछले काफी दिनों से दिल्ली में है.