11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम में बदलाव से बढ़ी वायरल बीमारी

मुजफ्फरपुर: अचानक से बढ़े ठंड से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. दो दिनों में एसकेएमसीएच में तीन सौ के करीब मरीज डायरिया, सर्दी, खांसी व वायरल बुखार से पीड़ित इलाज कराने पहुंचे. वायरल बीमारी के चपेट में सबसे अधिक नवजात बच्चे आ रहे है. मंगलवार को 150 के करीब बच्चे ओपीडी […]

मुजफ्फरपुर: अचानक से बढ़े ठंड से वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. दो दिनों में एसकेएमसीएच में तीन सौ के करीब मरीज डायरिया, सर्दी, खांसी व वायरल बुखार से पीड़ित इलाज कराने पहुंचे. वायरल बीमारी के चपेट में सबसे अधिक नवजात बच्चे आ रहे है. मंगलवार को 150 के करीब बच्चे ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे.

इसमें करीब 15 बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉ ने भरती कर इलाज शुरू कर दिया. वहीं अन्य बच्चे काे देखने के बाद दवा लिख दिया. इसके साथ ही परिजन को आवश्यक निर्देश भी दिया. जिससे बच्चे वायरल बीमारी के चपेट में आने से बच सके. अहियापुर के गुंजन कुमार को दो दिनों से तेज बुखार था. कोई सुधार नहीं हो रहा था. उसे भरती कराया गया है. एसकेमसीएच के डॉ ब्रजमोहन ने बताया कि मौसम में आये बदलाव से वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ गया है. दो दिनों में एसकेएमसीएच में तीन सौ मरीज आ गये.

मेहंदी प्रतियोगिता 4 को, तैयारी पूरी. मुजफ्फरपुर.डेयर सोसाइटी से संचालित अरुणोदय प्रेप हाइस्कूल की ओर से भिखनपुरा उत्तरवाड़ी टोला में महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मंगलवार को स्कूल में आयोजित बैठक में इसकी तैयारियों पर चरचा की गई. तय किया गया कि 12 फरवरी को स्कूल के वार्षिकोत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा. बैठक में निदेशक पंकज त्रिवेदी, अभिषेक कुमार, अनुरंजन कुमार, निशा कुमारी, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी, अंजनी कुमारी, विभा देवी, प्रभा कुमारी, अमित रंजन, अमित कुमार, आदि थे. अध्यक्षता ज्ञांती देवी व मुन्नी कुमारी ने की.
मानदेय नहीं मिला तो होगा आंदोलन.मुजफ्फरपुर. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नसीमा खातून की अध्यक्षता में संघ भवन सदर अस्पताल रोड में हुई. सभी प्रखंडों से आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. जून 2015 में राज्य सरकार के साथ संपन्न समझौता को अब तक लागू नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उचित मानदेय लागू नहीं किये जाने व बकाया भुगतान नहीं होने पर आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया. 3 फरवरी को संघ भवन में बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में अनिता शर्मा, पुष्पांजलि कुमारी, सुनीता पाल, पूनम कुमारी, भारती देवी, सरिता कुमारी, संजू कुमारी, रंजू कुमारी, सुधा कुमारी, शीला कुमारी आदि उपस्थित थे.
सेविका को चयनमुक्त किया तो करेंगे आंदोलन.मुजफ्फरपुर.आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किसी सेविका को चयनमुक्त किया गया तो वे आंदोलन करेंगे. मंगलवार को कांति देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में सभी प्रखंडों की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थी. अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि हम किसी पदाधिकारी की धमकी से नहीं डरेंगे. डीएम ने किसी को चयनमुक्त तो सभी सेविका कामकाज छोड़कर समाहरणालय का घेराव करेंगी. इस मौके पर महासचिव प्रतिमा कुमारी, सचिव शर्मिला कुमारी, कोषाध्यक्ष संजू कुमारी, मीनापुर अध्यक्ष मीना कुमारी, बोचहां अध्यक्ष चांदनी कुमारी व सरैया अध्यक्ष बच्ची देवी आदि थी.
कुष्ठ रोगियों को समय पर मिले सहायता राशि. मुजफ्फरपुर. कुष्ठ दिवस के अवसर पर मंगलवार को आस्था कुष्ठ संगठन की ओर से कन्हौली लेप्रोसी मिशन में कार्यक्रम हुआ. संगठन के अध्यक्ष श्याम किशोर ने कहा कि कुष्ठ रोगियों की समस्या सिर्फ शारीरिक नहीं है. यह सामाजिक पीड़ा भी है. वक्ताओं ने कहा कि कुष्ठ रोगी के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता राशि 2016 – 17 में दस महीने की नहीं मिली है. अगर जिला प्रशासन जल्द भुगतान नहीं करता है तो धरना के लिए बाध्य होंगे. इस अवसर पर अमरनाथ, शत्रुध्न महतो, फूल कुमारी देवी आदि उपस्थित थे.
बेहतर गानेवाले 26 प्रतिभागियों का चयन. मुजफ्फरपुर. बिहार आइडियल की ओर से मंगलवार को हरिसभा चौक स्थित मनियारी कोठी में म्यूजिक राउंड का आयोजन हुआ. इसमें बेहतर गाने वाले 26 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया. निर्णायक मंडल में पंकज धीर, मो. सरफराज व नीतेश थे. आयोजक अमिय रंजन ने बताया कि 10 फरवरी को आम्रपाली ऑडिटोरियम में फाइनल राउंड होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें