मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हमले के दौरान हुई गोलीबारी में घायल हमलावर के जबड़े में लगी गोली को पुलिस जूरन छपरा स्थित एक डेंटिस्ट के पास से बरामद कर लिया है. घायल हमलावर के जबड़े में लगी गोली को जूरन छपरा की एक महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन कर निकाली थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच उसे बरामद कर लिया है. वहीं हमलावरों की तलाश में पुलिस माड़ीपुर और ब्रह्मपुरा में तलाशी अभियान चला रही है.
Advertisement
आरोपित का ऑपरेशन कर निकाला गया बुलेट जूरन छपरा से बरामद
मुजफ्फरपुर : जदयू नेता भूषण झा पर हमले के दौरान हुई गोलीबारी में घायल हमलावर के जबड़े में लगी गोली को पुलिस जूरन छपरा स्थित एक डेंटिस्ट के पास से बरामद कर लिया है. घायल हमलावर के जबड़े में लगी गोली को जूरन छपरा की एक महिला चिकित्सक ने ऑपरेशन कर निकाली थी. जानकारी मिलने […]
गत 28 जनवरी की शाम जदयू नेता भूषण झा की गाड़ी को ओवरटेक कर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया था. आत्मरक्षार्थ भूषण झा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी. उनके पिस्टल से निकली गोली बाइक सवार हमलावरों में से एक के जबड़े में लग गयी थी. घायल युवक को इलाज के लिए माड़ीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. लेकिन जबड़े में गोली लगे होने के कारण उसे जूरन छपरा की एक महिला डेंटिस्ट के यहां रेफर कर दिया गया था. उक्त डेंटिस्ट ने उसके जबड़े का ऑपरेशन कर बुलेट को निकाला था. गोली लगने से उक्त युवक का चार दांत भी टूट जाने की बात बतायी जा रही है.
जांच के दौरान पुलिस को उक्त घायल हमलावर के जूरन छपरा में ऑपरेशन कराये जाने की जानकारी हो गयी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच उसके जबड़े से निकाली गयी गोली को बरामद कर लिया है. इस दौरान महिला डेंटिस्ट से पूछताछ भी की गयी है. पूछताछ के क्रम में पुलिस को घायल युवक के आवासीय पता व नाम की भी जानकारी हो गयी है. इलाज के लिए भरती युवक माड़ीपुर स्थित अस्पताल में अपना नाम गुड्डू और आवासीय पता ब्रह्मपुरा अंकित कराया था. वहीं जूरन छपरा में माड़ीपुर का पता दिया था. पुलिस को उक्त अस्पताल से घायल युवक की फोटो भी मिल गयी है.
अस्पताल से मिले फोटो, नाम और आवासीय पता के आधार पर पुलिस ब्रह्मपुरा व माड़ीपुर में उसकी तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए गुप्तचर का भी सहारा लिया जा रहा है. इसमें एक दर्जन से भी अधिक गुप्तचर व टाइगर मोबाइल के जवानों को शामिल किया गया है.
घायल हमलावरों के तलाश में लगे सभी गुप्तचर व जवानों को उसकी फोटो भी उपलब्ध करायी गयी है.
जदयू नेता पर हमले का मामला
28 जनवरी को मोतीझील पुल पर जदयू नेता पर हुआ था हमला
गोलीबारी में घायल हुआ था एक हमलावर
माड़ीपुर व जूरन छपरा के अस्पताल में कराया था इलाज
जूरन छपरा के डेंटिस्ट ने ऑपरेशन कर निकाली थी गोली
पुलिस ने डेंटिस्ट के पास से बरामद की ऑपरेशन से निकाली गयी गोली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement