बावजूद कार्रवाई के बदले प्रशासन उन्हीं के साथ बैठक कर रहा है. उन्होंने मौलवी पर वक्फ बोर्ड के समानांतर काम करने का भी आरोप लगाया है. आशंका जतायी जा रही थी कि अध्यक्ष के पत्र के बाद मापी को टाला जा सकता है. हालांकि, विवाद बढ़ने की आशंका को देखते हुए डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां, मुशहरी सीओ नवीन भूषण अंचल अमीन व राजस्व कर्मचारी के साथ कमरा मोहल्ला पहुंचे. मौलवी मो काजीम शबीब के साथ रिविजल सर्वे के नक्शा पर काफी देर तक चर्चा की. फिर मापी शुरू हुई. मापी के दौरान मौलवी के दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी. हालांकि, पहले दिन किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ.
Advertisement
वक्फ बोर्ड के विरोध के बावजूद शुरू हुई मापी
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के विरोध के बावजूद सोमवार से कमरा मोहल्ला अवस्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी शुरू हुई. बोर्ड की जमीन तीन खेसरा में बंटा है. पहले दिन खेसरा नंबर 800 व 775 की मापी हुई. खेसरा नंबर 716 की मापी मंगलवार को होगी. जिला […]
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के विरोध के बावजूद सोमवार से कमरा मोहल्ला अवस्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन की मापी शुरू हुई. बोर्ड की जमीन तीन खेसरा में बंटा है. पहले दिन खेसरा नंबर 800 व 775 की मापी हुई. खेसरा नंबर 716 की मापी मंगलवार को होगी.
जिला प्रशासन ने शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर अपना एक प्रतिनिधि भेजने को कहा था. लेकिन, वहां से कोई प्रतिनिधि नहीं आया. जानकारी हो कि राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने डीएम को पत्र लिख कर मौलवी मो काजीम शबीब के साथ बैठक कर विवाद सुलझाने की प्रशासन की कोशिश पर सवाल उठाये थे. उनका आरोप था कि मौलवी पर थाने में दस मामले दर्ज हैं. तत्कालीन एसएसपी ने भी उनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी.
मोतवल्ली की जमीन पर चलायेंगे ट्रैक्टर. कमरा मुहल्ला के शिया जामा मसजिद के इमाम सैयद काजिम शबीब ने कहा कि वक्फ स्टेट की जमीन मापी में वक्फ बोर्ड का कोई अधिकारी नहीं आया है. रजिस्टर दो के हिसाब से वक्फ की साढ़े सात एकड़ जमीन है. लेकिन जिला प्रशासन के पास दस्तावेज गायब है. वक्फ बोर्ड भी पुराने दस्तावेज नहीं देना चाह रहा है. साजिश के तहत वक्फ की जमीन को बेच दिया गया है. हमलोगों ने निर्णय लिया है कि जिला प्रशासन 2 फरवरी तक जमीन की खोज नहीं करता है तो हमलोग जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करेंगे व मोतवल्ली की खाली जमीन पर ट्रैक्टर चलायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement