11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा तय करेंगे हमारा कैसा हो सांसद

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में जिले के वोटिंग अनुपात बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. मंच के 200 सदस्य अपने साथ दूसरे परिवार के लोगों को बूथ तक लेकर जायेंगे. सदस्यों ने यह संकल्प प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदान अनुपात बढ़ाने व युवाओं की भागीदारी पर आयोजित […]

मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव में जिले के वोटिंग अनुपात बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा. मंच के 200 सदस्य अपने साथ दूसरे परिवार के लोगों को बूथ तक लेकर जायेंगे. सदस्यों ने यह संकल्प प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदान अनुपात बढ़ाने व युवाओं की भागीदारी पर आयोजित परिचर्चा के दौरान लिया. परिचर्चा में शामिल मंच के सदस्यों ने बेहतर समाज के निर्माण के लिए मतदान का अनुपात बढ़ाने पर खासा बल दिया.

वक्ताओं का कहना था कि चुनाव में आधी जनता की भागीदारी होती है. आधे लोग मत डालने आते ही नहीं हैं. इससे सही प्रतिनिधि का चुनाव नहीं हो पाता. नतीजा पांच वर्षो तक हमें ऐसे प्रतिनिधि को ङोलना पड़ता है. मतदान क्षेत्र का भविष्य निर्धारण के लिए होता है. लेकिन प्रशासनिक सजगता में कमी, राजनीतिक पार्टियों का स्वार्थ व जागरूकता के अभाव के कारण लोग अपना मत नहीं देते. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के पूर्व अध्यक्ष सुमित चमड़िया ने की. मौके पर सुमित जिनदेरिया, संजय कुमार अग्रवाल, राहुल नाथानी, प्रियांशु मोदी, सुभाष नाथानी, मंच के अध्यक्ष सूरज जालान, हरीश जिंदल, अमित कुमार मोदी, विवेक अग्रवाल, श्याम डालमिया मुख्य रूप से मौजूद थे.

स्वयंसेवी संस्थाओं को करनी होगी पहल : वक्ताओं का कहना था कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को पहल करनी होगी. मोहल्ला स्तर पर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना होगा. कई परिवार की महिलाएं डर से बूथ तक नहीं जाती. उन्हें लगता है कि वह जगह सुरक्षित नहीं है. स्वयंसेवी संस्थाएं वैसी

महिलाओं में विश्वास भरे व उन्हें मतदान के लिए लाये. इससे मतदान का अनुपात बढ़ेगा. सरकारी स्तर पर भी मतदाताओं को जागरूक करने की पहल करनी होगी. वैसे लोग जिन्हें चलने फिरने में परेशानी है, उनके लिए चलंत मतदान की व्यवस्था होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें