11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी फीस पर कटा चालान

मुजफ्फरपुर: सरकार की ओर परिवहन विभाग के निबंधन शुल्क (रजिस्ट्रेशन फीस) में दो से पांच गुणा व ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के शुल्क में डेढ़ से दो गुणा की बढ़ोतरी होने के बाद शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में कम भीड़ दिखी. सामान्य दिनों में जहां 300 से 350 लोग डीएल बनवाने आते थे. वहीं शुक्रवार को […]

मुजफ्फरपुर: सरकार की ओर परिवहन विभाग के निबंधन शुल्क (रजिस्ट्रेशन फीस) में दो से पांच गुणा व ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के शुल्क में डेढ़ से दो गुणा की बढ़ोतरी होने के बाद शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में कम भीड़ दिखी. सामान्य दिनों में जहां 300 से 350 लोग डीएल बनवाने आते थे. वहीं शुक्रवार को महज 180 वाहन मालिकों ने ही लर्निंग लाइसेंस (एलएल) व परमानेंट लाइसेंस (पीएल) का चालान कटवाया. काउंटर पर जैसे डीएल शुल्क सुनते तो वाहन मालिक कहते एक दिन में इतना कैसे बढ़ गया.
हम तो इतना पैसा लेकर नहीं आये है. करीब दो दर्जन वाहन मालिक पैसों की कमी के कारण बिना चालान कटवाये ही वापस लौट गये. कुछ लोगों ने एमवीआइ से पूछताछ की. वहीं फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे वाहन मालिकों को जब 50 रुपये रोज से अर्थ दंड देना पड़ा तो नाराज हुए. डीटीओ आलोक कुमार ने कहा कि बढ़े हुए शुल्क पर काम शुरू हो चुका है.

बढ़े हुए शुल्क की सूची काउंटर के बाहर चिपकाने का निर्देश दिया गया है. डीएल रिनुअल में डीएल की वैद्यता के बाद एक माह का ग्रेस प्रियड रहता है. अगर ग्रेस के बाद आप रिनुअल को आवेदन देते है तो आपको रिनुअल शुल्क के अलावा एक हजार रुपया प्रति साल के हिसाब से अर्थ दंड देना होगा. स्मार्ट कार्ड डीएल का रिनुअल वैद्यता खत्म होने तक रिनुअल शुल्क 400 रुपये, ग्रेस प्रियड के भीतर 500 रुपये, ग्रेस प्रियड के बाद 500 के अलावा 1000 रुपये प्रति साल अर्थ दंड.

वहीं पुराने किताब के फॉरमेट वाले डीएल रिनुअल में वैद्यता खत्म होने तक 200 रुपये, ग्रेस प्रियड में 300 रुपये, ग्रेस प्रियड के बाद 300 के अलावा 1000 रुपये प्रति साल अर्थ दंड. वहीं व्यावसायिक वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र के नवीकरण फेल होने पर वाहन स्वामी को प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये जुर्माना अब देना होगा.

डीएल का बढ़ा शुल्क
बाइक एलएल 290 रुपये
एलएमवी एलएल 290 रुपये
बाइक व एलएमवी एलएल 440 रुपये
ट्रैक्टर निजी व कॉमर्शियल एलएल 290 रुपये
सभी प्रकार कॉमर्शियल व भारी
वाहन का एलएल (एक वाहन) 290 रुपये
बाइक पीएल 840 रुपये
एलएमवी निजी पीएल 890 रुपये
बाइक व एलएमवी पीएल 1290 रुपये
एलएमवी कैब पीएल 1240 रुपये
ट्रैक्टर निजी पीएल 890 रुपये
ट्रैक्टर कॉमर्शियल पीएल 1540 रुपये
भारी वाहन पीएल 1540 रुपये
लाइसेंस में संशोधन शुल्क
डुप्लीकेट डीएल 400 रुपये
पता चेंज 400 रुपये
नाम सुधार 400 रुपये
फोटो बदलना 400 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें