मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर में गुरुवार को शाकंभरी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. इसके बाद 13 घंटे का अखंड ज्योत जलाया गया. आचार्य विष्णु शर्मा के नेतृत्व में संगीतमय मंगलपाठ शुरु हुआ. लाल रंग के लिबास में महिलाओं ने आचार्य के साथ मंगलपाठ किया.
शाम में संदीप शर्मा व गोरखपुर से आयी बंदना ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की. इसके बाद भजनों का सिलसिल शुरू हुआ तो लोग झूमने पर मजबूर हो गये. बंदना ने मांता की चुनरिया.., शेरोवाली माता का दरबार.., यहां सर को झुकाना, यहां झुकता जमाना.. आदि भजन प्रस्तुत कर लाेगों को मुग्ध कर दिया.
प्रिया व स्नेहा ने बीच-बीच भाव नृत्य की प्रस्तुति की. अंत में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामनाथ जालान, संयोजक सज्जन शर्मा, विमल तोला, सुनील शर्मा, राजेश आर्य, प्रदीप सलामपुरिया, संजय गोस्वामी, सुशील कंदोई, नवीन कंदोई, अशोक तुल्सयान, फतेहचंद्र चौधरी, श्याम भीमसेरिया आदि मौजूद थे.