14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुंकार रैली की तैयारी को नक्शे का इंतजार!

मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम उम्मीदवार की ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन में तीन मार्च को होने वाली हुंकार रैली में अब महज नौ दिन शेष रह गये. ऐसे में पार्टी की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो जानी चाहिए थी. पर पहले रैली स्थल को लेकर विवाद और अब नक्शा के इंतजार में ऐसा नहीं […]

मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम उम्मीदवार की ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन में तीन मार्च को होने वाली हुंकार रैली में अब महज नौ दिन शेष रह गये. ऐसे में पार्टी की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो जानी चाहिए थी. पर पहले रैली स्थल को लेकर विवाद और अब नक्शा के इंतजार में ऐसा नहीं हो सका है.

दरअसल, रैली के लिए ब्रrापुरा पुलिस लाइन मैदान में बनने वाले मंच व बैरिकेडिंग का नक्शा प्रदेश इकाई को उपलब्ध कराना है. 15 फरवरी को जिला प्रशासन की ओर से रैली के लिए ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन आवंटित कर दिये जाने के एक दिन बाद से ही जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता नक्शा आने की बातें कह रहे हैं. पर फिलहाल ऐसा नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि ऐसा मैदान का उम्मीद से छोटा होना है.

स्थानीय नेताओं को उम्मीद थी कि रैली के लिए उन्हें पुलिस लाइन की दोनों मैदान आवंटित की जायेगी, जो करीब आठ लाख वर्ग फीट होता. इसके लिए नक्शा भी तैयार किया जा चुका था. पर प्रशासन की ओर से सिर्फ 3.50 लाख वर्ग फीट का आवासीय मैदान मिलने के कारण नक्शा में फेरबदल जरूरी हो गया था. शुरुआत में पार्टी नेताओं ने दोनों मैदान या फिर एमआइटी मैदान हासिल करने का भी प्रयास करते रहे, पर वे सफल न हो सके. वैसे पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि नक्शा एक-दो दिनों में आ जायेगा.

बनने हैं 272 तोरण द्वार
जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने रैली के लिए मैदान आवंटित होने के बाद घोषणा की थी कि नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जिले में 272 तोरण द्वार बनाये जायेंगे. शहर में अलग-अलग जगहों पर रैली से संबंधित स्थानीय नेताओं के होर्डिग व बैनर तो नजर आ रहे हैं, पर तोरण द्वार निर्माण के लिए अब तक पहल शुरू नहीं हुई है.

15 की जगह एक नमो रथ
पार्टी की ओर से रैली के प्रचार प्रसार के लिए 15 रथ निकालने की घोषणा की थी. नमो टी-स्टॉल युक्त इन रथों को 22 फरवरी तक निकाल देने की घोषणा की गयी थी. पर तय समय तक सिर्फ एक रथ ही निकाला गया है, जिसके माध्यम से शहर के आस-पास प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी सूत्रों की मानें तो सभी रथों के निकलने में एक-दो दिनों का वक्त और लग सकता है. वैसे पार्टी की महत्वाकांक्षी योजना ‘एक नोट, कमल पर वोट’ अभियान के माध्यम से पार्टी के नेता पूरे जिला में रैली के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.

आज बाइक जुलूस
इधर, पार्टी की ओर से रविवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा, जो शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरेगी व लोगों को रैली में आने के लिए आमंत्रित करेगी. जुलूस को प्रभारी मंत्री नागेंद्र जी व क्षेत्रीय प्रभारी विनय सिंह हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें