मुजफ्फरपुर : उत्तर भारत में जारी बर्फवारी व बारिश का असर दिखने लगा है. दिन व रात के तापमान सामान्य से नीचे जाने के कारण कनकनी वाली सरदी का प्रकोप जारी हैं. हालांकि, रविवार को सुबह में हुई हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को कुछ हद तक मोड़ा. आसमान से बादल छंटने से तेज धूप निकली. पूरे दिन सूरज देवता के मेहरबान रहने से लोगों काफी राहत मिली है. बीते दो दिन सूरज के बादल के ओट में छिपे रहने से ठंड काफी बढ़ गयी थी. लोगों को पूस वाली ठंड का एहसास होने लगा था.
सर्द हवा के झोंके ने परेशानी में डाल दिया था. रविवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वैसे मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम इसी तरह का रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 17 – 19 डिग्री व न्यूनतम 9 – 11 डिग्री सेल्यियस के बीच रह सकता है. अधिकतर जगहाें पर रात एवं सुबह में मध्यम कुहासा रहेगा. हवा का रुख फिर बदलने की उम्मीद है. अभी दो तीन पूरवा हवा चलने के बाद पछिया हवा चलेगी.