14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में तेज धूप, रात में कनकनीवाली ठंड

मुजफ्फरपुर : उत्तर भारत में जारी बर्फवारी व बारिश का असर दिखने लगा है. दिन व रात के तापमान सामान्य से नीचे जाने के कारण कनकनी वाली सरदी का प्रकोप जारी हैं. हालांकि, रविवार को सुबह में हुई हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को कुछ हद तक मोड़ा. आसमान से बादल छंटने से तेज […]

मुजफ्फरपुर : उत्तर भारत में जारी बर्फवारी व बारिश का असर दिखने लगा है. दिन व रात के तापमान सामान्य से नीचे जाने के कारण कनकनी वाली सरदी का प्रकोप जारी हैं. हालांकि, रविवार को सुबह में हुई हल्की बारिश ने मौसम के मिजाज को कुछ हद तक मोड़ा. आसमान से बादल छंटने से तेज धूप निकली. पूरे दिन सूरज देवता के मेहरबान रहने से लोगों काफी राहत मिली है. बीते दो दिन सूरज के बादल के ओट में छिपे रहने से ठंड काफी बढ़ गयी थी. लोगों को पूस वाली ठंड का एहसास होने लगा था.

सर्द हवा के झोंके ने परेशानी में डाल दिया था. रविवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री व न्यूनतम 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वैसे मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम इसी तरह का रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 17 – 19 डिग्री व न्यूनतम 9 – 11 डिग्री सेल्यियस के बीच रह सकता है. अधिकतर जगहाें पर रात एवं सुबह में मध्यम कुहासा रहेगा. हवा का रुख फिर बदलने की उम्मीद है. अभी दो तीन पूरवा हवा चलने के बाद पछिया हवा चलेगी.

उत्तर भारत में हाे रही बर्फवारी के मद्देनजर अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड का ग्राफ ऊपर नीचे होता रहेगा.
मुजफ्फरपुर : कोहरे के कारण करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. सोनपुर मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, अवध असम, दिल्ली से आनेवाली वैशाली सुपरफास्ट को रद्द कर दिया गया है. जम्मूतवी और दिल्ली से आनेवाली ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, लखनऊ मंडल से भी कई ट्रेनें देरी से खुल रही हैं. इस कारण ट्रेनों की गति 110 से घटा कर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी गयी है, जबकि ब्रांच लाइनों में ट्रेनें 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलायी जा रही है.
देरी से चलनेवाली ट्रेनें
गरीब रथ, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर मेल, शहीद एक्सप्रेस, ग्वालियर बरौनी मेल, न्यू जलपाइगुड़ी ,सद्भावना, अमृतसर-हावड़ा, अम्रपाली, सरयू-यमुना एक्सप्रेस शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें